Monday Bank Close : सोमवार को भारत के कुछ राज्यो मे सभी प्रकार के बैंको मे छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है, ऐसे मे बडी संख्या मे बैंक बंद रहेगे ऐसे मे 8 राज्यो मे कल बैंको की छुट्टीया रहेगी जिसके बाद मंगलवार को अपने समयानुसार बैंक खुलेगे, सरकार द्वारा 8 राज्यो के लिए सर्कूलर जारी किया जा चुका है, जिसकी जानकारी नीचे उपलब्ध है।
Bank Closed
भारत मे कल कई राज्यो मे चौथे चरण का चुनाव आयोजित होने वाला है इसलिए बैंको को पूर्ण रुपे से बंद होना सुनिश्चित किया गया है, इन राज्यो मे बंद रहेगे सभी प्रकार के प्राइवेट और सरकारी बैंक बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख राज्यो मे बैंक कल के दिन बंद रहेगे इसलिए जितने भी बैकिंग सम्बन्धित जरुरी कार्य है, वह मंगलवार के दिन से जारी किए जाएगे। RBI ने जारी किया कल के 8 राज्यो मे बैंको की छुट्टी।
मई महीने मे बैंको मे छुट्टी
कल छुट्टी के साथ साथ मई महीने मे अन्य दिनो मे भी छुट्टिया रहेगी जिसकी लिस्ट आप देश सकते है।
- 23 मई को बुद्ध पुर्णिमा
- 25 मई को अगरतला और भूवनेश्वर मे चुनाव के कारण छुट्टी
- 26 मई को रविवार की वीकली छुट्टी
ग्राहक सभी हॉलिडे और नियमित छुट्टी के दिन भी बैंक की सभी सुविधाएं का फायदा बैंक की वेबसाइट, मोबाइल ऐप्स और एटीएम से ले सकते हैं।