Bank Jobs : बैंक मे नौकरी चाहिए, 3 बैंको मे हजारो पद खाली डायरेक्ट भर्ती बिना परीक्षा अच्छी सैलरी

भारत मे बैंको की संख्या बहुत ही अधिक है, ऐसे मे कुछ सरकारी बैंक और कुछ प्राइवेट बैंको मे बम्पर भर्तिया जारी की गई है, जिसके बाद लाखो युवाओ के लिए बहुत ही बडी खबर हो सकती है, कुछ बैंको मे पडे स्तर पर भर्तिया की जा रही है, जिसमे फ्रेशर युवाओ को सबसे ज्यादा मौका मिल सकता है, अगर आप भी बैंक मे नौकरी पाना चाहते है, तो इस दी गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढे क्योकी 3 बैंको मे भर्तिया निकली है, आप इनमे से किसी भी Bank मे नौकरी पा सकते है, वह भी बडी आसानी से दी गई समुचित जानकारी को ध्यान से पढे।

BANK JOBS VACANCY
BANK JOBS VACANCY

PNB बैंक मे नौकरी

पंजाब नेशनल बैंक ने कई पदों पर भर्ती निकाली है, उपलब्ध भर्ती मे कुल खाली पडे पदो की संख्या 240 है, आधिकारिक वेबसाइट www.pnbindia.in पर जाकर 11 जून, 2023 से पहले अप्लाई कर सकते हैं। इन पदो पर होगी भर्तिया नीचे पूरी लिस्ट देखे फिर 2 और भी बैंक है, जहा पर भर्तिया होनी है।

  • ऑफिसर-क्रेडिट: 200 पद
  • ऑफिसर-इंडस्ट्री: 8 पद
  • ऑफिसर-सिविल इंजीनियर: 5 पद
  • ऑफिसर-इलेक्ट्रिकल इंजीनियर: 4 पद
  • ऑफिसर-आर्किटेक्ट: 1 पद
  • ऑफिसर-इकोनॉमिक्स: 6 पद
  • मैनेजर-इकोनॉमिक्स: 4 पद
  • मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट: 3 पद
  • सीनियर मैनेजर-डेटा साइंटिस्ट: 2 पद
  • मैनेजर-साइबर सुरक्षा: 4 पद
  • सीनियर मैनेजर- साइबर सुरक्षा: 3 पद

IDBI बैंक भर्ती

आईडीबीआई बैंक ने विशेषज्ञ संवर्ग अधिकारी के पदो के लिए भर्तिया आयोजित की गई है, आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in की मदद से आप इसके लिए आवेदन कर सकते है, दि जाने वाले पदो का विवरण देखले।

  • प्रबंधक – ग्रेड ‘बी’- 84 पद
  • सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) – ग्रेड ‘सी’- 46 पद
  • उप महाप्रबंधक (डीजीएम) – ग्रेड ‘डी’- 06 पद

SBI बैंक भर्ती

एसबीआई एससीओ भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती से कुल 28 रिक्त पदों को भरा जाएगा. तथा इसके लिए आपको परीक्षा पास करनी पडेगी। एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 21 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Follow करें  Click Here