Best Business Idea : बढिया बिजनेस आइडिया अधिकतर कुछ ही लोगो के पास आते है, ऐसे मे ज्यादातर वर्तमान समय मे बढिया राय के साथ प्रोफिटेबल Business Idea बहुत ही कम लोग देते है, तो ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के प्राप्त कमेंट द्वारा इस लेख मे बिल्कुल सिक्रेट और पापुलर बिजनेस आइडिया के बारे मे विस्तार से बताएगे की कैसे और कौन सा बिजनेस आपको करना चाहिए जिससे बेहतर कमाई बनाई जा सके और भविष्य मे धीरे धीरे इसमे ग्रोथ भी देखने को मिलती रहे।
Best Business Idea
एक बढिया बिजनेस आइडिया का मतलब होता है, आपको प्रत्येक वर्ष मिलने वाला लाभ बढता रहे तथा आने वाली पीढी के साथ साथ आटोपाइलट बिजनेस भी रन होता रहे तो ऐसे मे आपको सबसे पहले घर कंस्ट्रक्शन का व्यापार शुरु करना चाहिए, यह व्यापार आप शहरो मे ज्यादा पापुलर होते है, इसलिए आपको इसमे शहर की और ध्यान देकर ही शुरु करना चाहिए। जिसके लिए आपको केवल एक अच्छी लोकेशन पर आफिस के साथ साथ कंस्ट्रक्शन मे प्रयोग होने वाले मटेरियल की व्यवस्था भी अगल बगल हो, जिससे कोई भी व्यक्ति जो घर बनवा रहा हो उसके पास 2 आप्शन रहेगे जिसमे पहला या तो वह आपसे सामान मटेरियल ले जाएगे दुसरे वो जो आपको अपना पूरा घर बनाने का ठेका देगे।
कंस्ट्रक्शन बिजनेस
इस बिजनेस के लिए आपके पास निवेश बहुत ही कम से शुरु करना होगा जिसमे आपको एक स्थान से 2 प्रकार का बिजनेस करेगे पहला सामान का दूसरा ठेकेदारी का और बहुत ही अधिक लोग ठेकेदारी के लिए ज्यादा प्रीफर करते है, जिसमे आपको ज्यादा मुनाफा भी हो जाएगा और आपके काम से उस इलाके मे और भी ज्यादा काम करने का मौका आपको मिलेगा।
कंस्ट्रक्शन बिजनेस के लिए जरुरी सामान
मोटा मोटी इस बिजनेस की शुरुआत सीमेंट, सरिया, बालू, ईट, मिक्चर मशीन, लिफ्ट मशीन, व मिट्टी से होती है, तो ऐसे मे आपको सबसे पहले इन्ही सभी चीजो को रखना होगा अपने पास, जिसके बाद घर मे लगने वाला अन्य सामान की बात करे तो टाईल्स, पेंट व प्लम्बर का सामान भी रखना आवश्यक है।
ऊपरोक्त व्यापार 12 महीने 24 घंटे चलने वाले व्यापार है, ऐसे मे आपको मध्यस्त मे मिलने वाले काम के साथ साथ बहुत ही कम समय के अन्दर लाखो करोडो का कारोबार हो जाता है, जिससे आपको इससे ज्यादा परफेक्ट बिजनेस कोई नही हो सकता है।