Bhojpuri Holi Song : केसारी, पवन सिंह के इस गाने ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

Holi Song : होली के शुभ अवसर पर ज्यादातर लोग भोजपुरी गाने को गाना और उसमे नाचना ज्यादातर कई राज्यो के लोगो को पसंद आ रहा है, ऐसे मे होली के पर्व पर अभी हाल ही मे नए गाने को युट्यूब मे अपलोड कर दिया है, जिसके बाद लगातार ट्रेंडिंग मे है। ऐसे मे होली बिल्कुल नजदीक आ चुकी है, और होली के गाने को लोग बहुत तेजी से सुन रहे है, उनके लिए भोजपुरी जगत के सुपरस्टार केसारी लाला और पवन सिंह द्वारा गाना नीचे प्रस्तुत किया गया है, जिसे आपको होली पर जरुर सूनना चाहिए।

bhojpuri holi song 2023
bhojpuri holi song 2023

Bhojpuri Holi Song

भोजपुरी इंडस्ट्री इन दिनो किसी बालीबुड इंडस्ट्री से कम नही है, क्योकी कुछ सुपरस्टार के गानो मे इतने कम समय मे इतने ज्यादा व्यूज आ जाते है, जिसको ज्यादातर बालीवुड वाले भी इस ट्रेंड को काट नही कर पा रहे है, ऐसे मे मात्र तीन दिन में ही 7.5 मिलियन लोगों ने इसे देखा है. वहीं इनका गाना ‘भागीनवा के फुआ’ को नौ दिनों में 10 मिलियन लोगों ने देखा है।  अरविंद अकेला कल्लू का एक गाना भी इस लिस्ट में है. साथ ही गोलू गोल्ड का भी एक गाना इस लिस्ट में है।

New Bhojpuri Holi Song

पवन सिंह का सिर्फ एक गाना ‘रंग ठोप ठोप’ यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल यह यूट्यूब पर 15 वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है, इसी बीच निरहुआ का नया गाना ‘मलपुआ जइसन गाल’ रिलीज हुआ है. इस गाने में निरहुआ भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री नीलम गिरी के नजर आ रहे है. यह गीत वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है।

अपने प्रश्न पूछे