कोवीशील्ड के बाद कोवैक्सिन से साइड इफेक्ट्स का दावा BHU के वैज्ञानिकों की रिसर्च में बड़ा खुलासा किया कोरोना वायरस की अब दूसरी वैक्सीन पर भी आज एक बड़ा खुलासा सामने आ गया देखिए कोविड सेल्ड के बाद अब को वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की खबरों ने भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है बीएचयू यानी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के रिसर्च में यह बड़ा खुलासा हुआ है क्या खुलासा हुआ पूरी बड़ी विस्तार से जानेगे। मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि कोवी शील्ड वैक्सीन के बाद को वैक्सीन से भी साइड इफेक्ट्स होते हैं वैज्ञानिकों की स्टडी में इस वैक्सीन के जरिए सांस का इंफेक्शन और ब्लड कोटिंग के मामले भी देखने को मिले हैं।
Big Breaking News
बनारस हिंदु यूनिवर्सिटी में हुई रिसर्च में ये आज लेटेस्ट अपडेट सामने आया है और कुछ नए खुलासे से सामने आए, कुछ दिनों पहले कोवीडशील्ड वैक्सीन को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी क्योंकि कोवीडशील्ड को बनाने वाली कंपनी खुद एस्ट्रा जनेका ने इस बात को कबूल किया था कि हमारी वैक्सीन से हार्ट अटैक और ब्लड क्लोटिंग जैसे ब्रेन स्ट्रोक जैसे मामले सामने आ सकते हैं, लेकिन अब कोवीडसील्ड ही नहीं बल्कि कोवैक्सीन के भी साइड इफेक्ट सामने आए हैं, इतने दिन कई लोग इस बात को लेकर खुश हो रहे थे कि हमने तो कोवीडसील्ड नहीं लगाई कोवैक्सीन लगाई अपने तो कोई टेंशन नहीं है लेकिन जरा वो लोग भी सावधान हो जाएं और हैरानी है।
वैक्सीन के साइड इफेक्ट सामने आए
यह वयस्कों की तुलना में भी किशोर लड़के लड़कियों पर ज्यादा हो रहे हैं देखिए भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन को वैक्सीन के भी साइड इफेक्ट्स हैं यह बात इकोनॉमिक टाइम्स ने साइंस जनरल स्प्रिंग लिंक में पब्लिश हुई एक रिसर्च के हवाले से लिखी है रिसर्च के मुताबिक बीएचयू यानी बनारस हिंधु यूनिवर्सिटी में हुई स्टडी में हिस्सा लेने वाले लगभग 1 तिहाई लोगों में को वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स देखे गए हैं जी हां इन लोगों में साथ संबंधित इंफेक्शन ब्लड क्लोटिंग और स्किन से जुड़ी बीमारियां यानी कि हमारी त्वचा से जुड़ी बीमारियां देखी गई है।
लड़कियां जिनकी उम्र 18, 19, 20 साल है अंडर 20 जो लड़के-लड़कियां होती हैं आपको बता होगा जिन्हें किशोरिया कहते हैं, लड़कियों में इसके ज्यादा साइड इफेक्ट देखे जा रहे हैं उन्हें एलर्जी का सामना करना पड़ रहा है।
1 साल का डाटा बता रहा है
डाटा कलेक्ट किया जिन्हें वैक्सीन लगे 1 साल हो गया था टोटल 1024 लोगों पर स्टडी हुई इनमें 635 किशोर और 291 वयस्क लोग शामिल थे और स्टडी के मुताबिक 47% यानी 304 किशोरों और 124 वयस्कों में साथ संबंधित इंफेक्शन देखे गए इन लोगों को सर्दी, खांसी, जुकाम जैसी समस्याएं थी वैसे आंकड़ों की बात करें दोस्तों तो हमारे देश में को वैक्सीन के 36 करोड़ डोज लगे हैं कोरबे वेक्स के 75 करोड़ के लगभग और सबसे ज्यादा कोबिडसील्ड वैक्सीन के डोज लगे थे 175 करोड़ है।
पहले तो सांस संबंधित प्रॉब्लम देख लिया आपने दूसरी है स्किन से जुड़ी बीमारियां देखी गई वैज्ञानिकों ने स्टडी में पाया कि हिस्सा लेने वाले टीनेजर्स में स्किन से जुड़ जुड़ी बीमारियां भी थी 10 पर से भी ज्यादा में नर्वस सिस्टम से जुड़े डिसऑर्डर जनरल डिसऑर्डर भी देखे गए हैं हड्डियों और मांसपेशियों से जुड़े डिसऑर्डर भी सामने आए और तीसरी सबसे गंभीर समस्या जीबीएस यानी गुलियन बेरी सिंड्रोम भी हो सकता है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |