Bihar Police SI Admit Card 2021 Bihar Police SI Sub Inspector Bharti

Bihar Police SI 2021 – बिहार पुलिस दरोगा भर्ती BPSSC SI & Sergeant Recruitment 2021 जारी जिसमे Sub Inspector Vacancy के लिए कुल 2213 Sub-Inspector पदो पर रिक्तिया जारी की गई है। Police Department द्वारा जारी Total Posts Details नीचे हम बताएगे सम्पूर्ण Notification Details हिन्दी मे तो ध्यान दे।

Bihar Police SI Sub inspector

Bihar Police SI Bharti 2021

बिहार पुलिस सबओर्डीनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने फिल्हाल ही में इनफोर्मेसन सब – इंस्पेक्टर के पदों के लिए भर्तियां जारी किया है। जो कि योग्य उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप Online Apply करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइस www.bpssc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां 

  • Application Start : 16/08/2020
  • Last Date for Apply Online : 24/09/2020

Bihar Police Bharti 2021 Details

Category Wise Vacancy Details

Post Name

General

BC

EBC

BC Female

EWS

SC

ST

Total

Sub Inspector

724

280

387

58

199

333

17

1998

Sergeant

86

26

39

07

21

34

02

215

Bihar Government, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) के अन्तर्गत वर्ष 2020 में पुलिस निरीक्षक (Police Sub Inspector), प्रारम्भ अवर निरीक्षक (परिचारी) (Sergeant) एवं बिहार सरकार, कारा एवं सेवाएं निरीक्षणालय, गृह विभाग (कारा) के अन्तर्गत सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) [Assistant Superintendent Jail (Direct Recruitment)], सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) [Assistant Superintendent Jail (Ex-Serviceman)] के रिक्त पदों पर संयुक्त प्रतियोगी परिक्षा  के आधार पर नियुक्ति हेतु सूचना।

  • Application Start : 16/08/2020
  • Last Date for Apply Online : 24/09/2020

Bihar Police SI 2021

Bihar Police Sub Ordinate Service Commission (BPSSC) ने अभी Online माध्यम से बहुत से पद पर भर्तीया जारी कि है, जिसके Application Form मे देखा जाए तो कुल पोस्ट Post of Sub Inspector SI, Sergeant and Assistant Superintendent Jail Recruitment 2020 की इस भर्ती के अन्तर्गत इच्छुक Candidates Bihar Police SI Vacancy के बारे मे नीचे दिए गए सभी All Eligibility Criteria और Notification को नीचे हमने सभी कुछ बता दिया है, इसलिए आवेदन Apply Online करने से पहले इसे जरुर समझे।

उक्त पदों पर चयन के लिए बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा अभ्यार्थियों से ऑनलाइन (Online) आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा। किसी अभ्यर्थी द्वारा मात्र एक ही आनलाइन आवेदन-पत्र भरा जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के क्रम में अभ्यार्थियों से पद की प्रायिकता (Performance) के विषय में पूछा जाएगा जिससे उन्हें भरना होगा।

गृह विभाग (आरक्षा शाखा), बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या-4/ब1-101/2004-7025  दिनांक 30 अगस्त 2017 एवं सूचना संख्या-8ब/2-10-16/2019-6455/गृ. आ. दिनांक 7 अगस्त बिहार पुलिस में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन  एवं नियुक्ति के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

Bihar Police SI Recruitment

Bihar Police SI Notification Download

Details Of Vacancies Total 2446 Posts.

Category Wise Post Details-:

Sub Inspector – 1998 Posts

  • General – 724 Post
  • EWS – 199 Post
  • BC – 280 Post
  • EBC – 387 Post
  • SC – 333 Post
  • ST – 17 Post
  • BC Female – 58 Post

Sergeant – 215 Posts

  • General – 86 Post
  • EWS – 21 Post
  • BC – 26 Post
  • EBC – 39 Post
  • SC – 34 Post
  • ST – 02 Post
  • BC Female – 07 Post

Bihar Police SI Qualification

 अभ्यार्थियों की उम्र (दिनांक 1 August 2020 को)
  1. अनारक्षित (सामान्य) कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष
  2. अनारक्षित (सामान्य) कोटि,  पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष।
  3. अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए न्यूनतम और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए।
Bihar Police SI Bharti 2020 मे आरक्षण– बिहार पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों एवं अन्य पिछड़े वर्गों के लिए) अधिनियम 1991 (बिहार अधिनियम-3, 1992) (समय-समय पर यथा संशोधित) के अनुसार आरक्षण के प्रावधान लागू होंगे एवं इसका लाभ केवल बिहार राज्य के स्थाई निवासी को ही दे होगा।
अन्य राज्यों के आरक्षण कोर्ट के अभ्यार्थियों के गाना अनारक्षित (सामान्य) कोटि के अभ्यार्थी के रूप में की जाएगी। तो उनके लिए अनारक्षित सामान्य कोटि के अभ्यार्थियों के लिए निर्धारित आयु सीमा एवं अन्य संबंधित अर्हताए लागू होगी।
Bihar Police SI Height
  1. अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  2. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर होने चाहिए।
  3. अनारक्षित (सामान्य) वर्ग पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेंटीमीटर एवं न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।
  4. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊँचाई 155 सेंटीमीटर एवं न्यूनतम वजन 48 किलोग्रा होना चाहिए।
बिहार पुलिस दरोगा Chest (सिर्फ परूषों के लिए)- अनारक्षित (सामान्य) वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए- 
  • बिना बुलाए 81 सेंटीमीटर (न्यूनतम) फुलाकर 86 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
  • (फूलाने के बाद सीना में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य होगा)।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए-
बिना फुलाए- 79 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
फुलाकर- 84 सेंटीमीटर (न्यूनतम)
  • (फूलाने के बाद सीने में कम से कम 5 सेंटीमीटर का अंतर होना अनिवार्य है)।

Bihar Police SI Physical Test

निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यार्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा।
bihar police si physical test
Bihar Police Race
पुरुषों के लिए-
  • एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा-
  • 6 मिनट 30 सेकेण्ड ( इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यार्थी असफल घोषित होंगे।)
महिला के लिए-
  • एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा-
  • 6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यार्थी असफल घोषित होंगी)।
बिहार पुलिस Short Jump
  • पुरुषों के लिए- न्यूनतम 4 फीट
  • महिलाओं के लिए न्यूनतम 3 फीट
Long Jump
  • पुरूषों के लिए- न्यूनतम 12 फीट
  • महिलाओं के लिए- न्यूनतम 9 फीट
बिहार पुलिस गोला फेंक
  • पुरुषों के लिए- 16 पाउण्ड का गोला
  • न्यूनतम- 16 फीट फेंकना होगा।
  • महिलाओं के लिए- 12 पाउण्ड का गोला
  • न्यूनतम 10 फीट फेंकना होगा।

Physical सम्बन्धित ज्यादा जानकारी के लिए यह लेख पढे : Police Constable Physical Test Details

बिहार पुलिस SI भर्ती

 

क्रमांकश्रेणी/ कोटिपदों की संख्यामहिलाओं के लिए क्षैतिज रूप से आरक्षित पद (35 प्रतिशत)
1.अनुसूचित जाति330124
2.अनुसूचित जनजाति2107
3.अत्यंत पिछडा वर्ग317131
4.पिछ़डा वर्ग24882
5.आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग20762
6.पिछडें वर्गों की महिलायें (3%)62
7.अनारक्षित (सामान्य)825289
8.कुलयोग2064695
बिहार पुलिस दरोगा भर्रती मे क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्थाः
  1. पुलिस अवर निरीक्षक हेतु अधिसूचित 2064 पदों पर बिहार सरकार, सामान प्रशासन विभाग के परिपत्र संख्या- 2342 ,दिनांक 15-02-2016 के आलोक में आरक्षित एवं गैर आरक्षित कोटि में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
  2. बिहार सरकार, समान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र संख्या- 2526, दिनांक 18-02-2016 के आलोक में राज्य सरकार के स्वतंत्रता सेनानियों के पोता, पोती, नाती, नातिन को 2% आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उनके लिए कुल 41 पद आरक्षित हैं।

Bihar Police SI Age Limit और उम्र मे छुट

पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर भूतपूर्व सैनिकों को सीमानिम्न प्रकार में छूट दी जाएगीः असैनिक पदों पर नियुक्ति हेतु भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में 3 वर्ष तथा प्रतिरक्षा सेवा में बिताए गए सेवा अवधि के योग के समतुल्य रियायत दी जाएगी बशर्ते कि उनकी वास्तविक उम्र आवेदन देने की तिथि को 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
राज्य सरकार के उपरोक्त निर्देश के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर सैनिकों को आयोग के विज्ञापन संख्या 01/2019 में अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर बिहार राज्य के सरकारी सेवकों को सीमा में निम्न प्रकार छूट प्रदान की जायेगी।
कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के संकल्प 2374 दिनांक 16-07-2007 द्वारा बिहार राज्य सरकारी सेवक जो 3 वर्षों की निरंतर सेवा पूर्ण कर चुके हों, को उच्चतर बेतनमान की सेवा / सवर्ण में जाने के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।
  • राज्य सरकार के उपरोक्त निर्देश के आलोक में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर बिहार राज्य के सरकारी सेवकों को आयोग के विज्ञापन संख्या 01/2019 में अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

Bihar Police SI Selection Process

गृह विभाग (आरक्षी शाखा), बिहार सरकार की अधिसूचना संख्या 4/ब1-101/2004-7025  दिनांक 30 अगस्त 2017 एवं अधिसूचना संख्या 8/ब2-10-16/2019-6455/ गृ. आ. दिनांक 7 अगस्त द्वारा बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है।
प्रारक्ष अवर निरीक्षक के पद पर पुरूष एवं महिला अभ्यर्थियों की नियुक्ति एवं चयन हेतु लिखित प्रतियोगिता परीक्षा की प्रक्रिया, स्तर एवं मानदंडवही है जो पुलिस निरीक्षक के पद पर नियुक्त एवं के लिए निर्धारित है जिसका विस्तृत रूप से वर्णन किया जा चुका है इसी प्रकार  शैक्षिण योग्यता, उम्र सीमा, ऊँचाई, सीना की माप सिर्फ महापुरुषों के लिए एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा में दूरी एवं समय वही है जो पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन के लिए निर्धारित है जिसका विस्तृत रूप से वर्णन ऊपर किया जा चुका है।
आप यहॉ से Bihar Police SI Paper को डाउनलोड भी कर सकते है।

Bihar Police SI Syllabus

(BPSSC) Bihar Police SI Written Exam- आयोग द्वारा सभी परीक्षार्थियों के लिए संयुक्त लिखित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। लिखित परिक्षा दो चरणों मे होगी यथा-  प्रारंभिक एवं मुख्य परिक्षा।लिखित परीक्षा के सभी पत्र बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगें।
Bihar Police SI Prelims Exam– इसमें 30% से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यार्थी मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किए जाएंगे। प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणा सफल विद्यार्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जाएगा। मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता की दशा में उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक पत्र होगा
  • जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 होगी
  • परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • उक्त पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
Mains Exam Bihar Police SI- प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को परीक्षा में निम्नलिखित होने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
  • प्रथम पात्र 200 अंकों का सामान हिंदी का 2 घंटों का होगा
  • जिसमें 100 प्रश्न होंगे एवं 30% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  • सामान्य हिंदी पत्रिका प्राप्तांक मेंधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जाएगा।
  • द्वितीय पत्र :  सामान अध्ययन, General Science, नागरिक शास्त्र, Indian History, Indian Geography, Math एवं Reasoning जाँच से संबंधित होगा।
  • द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा
  • जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 एवं परिक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी

Bihar Police SI Negative Marking

दोनों चरणों की परीक्षा में प्रत्येक गलत के लिए 0.2 अंक काटा जायेगा। उत्तर पुस्तिका  दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जायेगी।

 
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.