Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Birth Certificate Kaise Banwaye? जन्म प्रणाम पत्र Online Apply And Download

Birth Certificate Kaise Banwaye जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाऐ- स्वागत है आपका हमारी Sarkarihelp.com पर आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएगे की आप अपना “Birth Certificate Kaise Banwaye” पूरी जानकारी Step By Step बताएगे वैसे जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत सबसे ज्यादा कब होती है, और Birth Certificate किस प्रकार से बनवाया जा सकता है, तथा इसके अन्तर्गत कुछ और भी प्रश्न आपको पास जरुर होगे जिसे हमने सभी कुछ नीचे प्रस्तुत किया है, और बताया गया है। तो आपलोग इस लेख को पूरा पढें। तभी आपको पता चल पाएगा।

BIRTH CERTIFICATE KAISE BANWAYE

Birth Certificate क्या है?

वैसे “Birth Certificate” एक प्रकार का सभी राज्यो मे प्रयोग होने वाला तथा Passport, Jobs के अलावा बहुत से जरुरी Document मे Janam Pramad Patra को गिना जाता है, इसकी उपयोगिता सबसे ज्यादा नौकरियो तथा पासपोर्ट बनवाने के अन्तर्गत होती है, और हमने नीचे सभी कुछ सुचारु रुप से बताया है, की इसके लिए आवेदन कैसे करेगे और यह जन्म सर्टिफिकेट कैसे बनवाए। जरुर पढे : Ration Card Kaise Banaye इस लेख को भी जरुर पढे।

आपलोगो को पता होगा की जन्म प्रमाण पत्र होना कितना जरुरी है। जैसे की आपका आधार कार्ड और ड्राइविग लाइंलेस वैसे ही आपका जन्म प्रमाण पत्र होना जरुरी है। अगर आपका जन्म किसी अस्पताल में हुआ है। तो आपको Hospital खुद Certificate बनवाके देगा। और अगर Hospital में आपको जन्म नही हुआ है। तो आपको खुद ही बनवाना पडेगा।

 Birth Certificate कैसे बनवाए?

बहुत से लोगो को यह नही पता होता है। की “Birth Certificate Kya Hota Hai” अगर आपको पता है। तो बहुत ही अच्छी बात पर अगर नही पता है। तो हम आपको बता दें की यह होता क्या है।जन्म प्रमाण पत्र बच्चे का एक ऐसा प्रमाण पत्र होता है जो बच्चे के जिन्दगी भर काम आता है.जन्म प्रमाण पत्र में प्रायः बच्चे के जन्म की तरीख समय और माता पिता की सभी इन्फोर्मेशन दर्ज होती है जो बच्चे के जीवन में बहुत आम आती है साफ़ सब्दो में समझे तो जन्म प्रमाण पत्र बच्चे के जीवन भर काम आता है जन्म का पंजीकरण बच्चे की पहली ID है और ये बच्चे का अधिकार भी है।

तो अब से अगर आपसे कोई यह पूछे तो आप इसको आसानी से बता सकते है। आपको पता ही होता है। अगर हम किसी भी देश के नागरिक है। तो हमे उस देश की कोई आईडी होना आनिर्वाय है। वैसे ही जब बच्चा जन्म लेता है। तो उसका पहला अधिकार Janam Pramad Patra ही होता है। वैसे अगर गॉव के निवासी है, और आपको जन्म प्रणाण पत्र बनवाना है, तो आपको http://e-nagarsewaup.gov.in/ulbapps/ की मदद से आवेदन करना होगा।

Birth Certificate कहॉ लगता है?

जन्म प्रमाण पत्र की जरुरत : अक्सर हमें हर उस जगह पड़ जाती है जब भी हमें किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना हो या कोई सरकारी दस्तावेज बनवाना हो निचे लिस्ट में देखें जन्म प्रमाण पत्र कहाँ कहाँ लगाया जाता है.

  • स्कूल या कॉलेज में दाखिला
  • अपनी पहचान या उम्र साबित करने के लिए।
  • सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए।
  • शादी या बाल विवाह सहित दुर्व्यवहार और शोषण के मामलों से लड़ने के लिए।
  • रोजगार या नौकरी के लिए बतौर आयु प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट आवेदन।
  • Driving Licence
  • Voter ID Card
  • जमीन जायजाद और संपत्ति के दावों के लिए

Birth Certificate Document

यदि आप जन्म प्रमाण पत्र बनवा रहे है तो इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों की जरुरत होती है। Birth Certificate के लिए Document की List  नीचे दी गयी है।

  •  माता-पिता का पहचान प्रमाण पत्र
  •  जन्म स्थान प्रमाण पत्र
  •  बच्चे के जन्म की तारीख और नाम
  •  माता-पिता के विवाह का प्रमाण पत्र

Birth Certificate Online Form

जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Step 1 : अपने राज्य की Birth Certificate Official Website पे जाए

ध्यान दे की प्रत्येक राज्यो की अलग अलग जन्म प्रणाण पत्र वनवाने के लिए विभाग की अलग अलग वेबसाईट होती है, इसलिए आप अपने राज्य के अनुसार गुगल पर सर्च करें Ex – UP Birth Certificate, Delhi Birth Certificate, Haryana Birth Certificate, Birth Certificate Haryana etc.

birth certificate new

Step 2 : Fill Your Online Ration Card पर जाकर Sign in पर क्लिक करें

इस होम पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म के ऊपर नविन उपयोगकर्ता पंजीकरण का ऑप्शन दिखाई देगा ।आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना ।

birth certificate step 2

ध्यान दे इस प्रोसेस को कम्प्लीट करने के लिए आपके पास पहला स्टेप आपका Mobile No. यहॉ पर दर्ज करके OTP की मदद से इसमे Registration Complete करना होगा।

Step 3 : जन्म प्रणाम पत्र मे दिख रहे खाली स्थान मे जानकारी भरें

उपलब्ध आपकी स्क्रीन के सामने एक आवेदन जैसे फार्म खुलेगा जिसमे सभी खाली पडे स्थानो पर कुछ Personal जानकारी जैसे District Name, Area Name, Town, ग्राम पंचायत के बारे में बताना होगा।

  • Identity type डिटेल्ज़ भरे
  • Login ID
  • Full name
  • लिंग
  • जिला
  • Email ID
  • Address
  • Pincode
  • अपने शहर का नाम डाले
  • मोबाइल नम्बर डाले
  • continue पे क्लिक करे
Step 4 : सम्पूर्ण Online Form को ठिक ढंग से जॉच करें

आप ऊपर भरे गए स्थानो को जॉच करके सभी जानकारी भरने के बाद आपको सुरक्षित करे के बटन पर क्लिक करना होगा। Birth Certificate Registration के बाद आपको लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको होम पेज पर जाना होगा। इसके बाद लॉगिन फॉर्म में आपको यूजरनाम और पासवर्ड ,कैप्चा कोड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।

Step 5 : इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा

अब आपने सफलतापूर्वक Birth Certificate Online Form Apply कर दिया है, एक प्रिंट कापी जरुर रखले भविष्य मे इसकी आपको जरुरत पड सकती है।

Kisan Credit Card KCC कैसे बनवाए

 

Birth Certificate Download

सबसे पहले आपको Certificate Download करने के लिए आपको Official Website पर जाना होगा और आपके सामने कुछ ऐसा Interface खुल जाएगा।

birth certificate download kaise kre

आपलोग यहाँ पर क्लिक करके आसानीे से Download कर सकते है। और अपना Certificate देख सकते है। और अगर आपको ऐसे समझ मे ना आया हो तो हमने एक Video लगा दी है जिसपर क्लिक करके आसानी से Video देख के समझ सकते है।

New Birth Certificate कैसे बनवाए

https://www.youtube.com/watch?v=5oE2lYa7yb0&ab_channel=SarkariDNA

जब आप अपना फॉर्म FILL करते हैं, तो वहां पर आपको प्रमाण पत्र क्रमांक जारी कर दिया जाता है! बस आपको फ़ीस जमा करने के बाद 7 दिनों का इंतजार करना होता है! आपका जन्म प्रमाण अत्र 7 दिनों के अंदर बन जाता है! ध्यान रहे जन्म प्रमाण पत्र आपको अपने वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होता है! आपके पास पोस्ट ऑफिस या किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजा जाएगा!यदि आपकी कोई सैलरी आती है तो आप सैलरी स्लिप भी वहां पर डाल सकते हैं आपको यह ध्यान देना है।आपलोग दिए गए Step को Fallow करके आसानी से अपना फाँर्म भर सकते है।

तो दोस्तों याद थी जन्म प्रमाण पत्र Birth Certificate के बारे में थोड़ी सी आवश्यक जानकारी। यदि आपको उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र , उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र ऑनलाइन , UP Birth Certificate की जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देंगें।। धन्यवाद।।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.