10th, 12th Earn Money : अभी हाल ही मे बहुत से राज्यो मे बोर्ड के रिजल्ट को जारी कर दिया गया जिसमे करोडो की संख्या मे छात्र एवं छात्राए है, ऐसे मे उन्हे भविष्य किस क्षेत्र मे बनाना है, इस बारे मे ठीक ढंग से राय देने वाला कोई नही है, तो उनके लिए यह बहुत ही बढिया खबर हो सकती है, जिसमे बहुचर्चित विशेषज्ञो द्वारा बताया गया है कुछ खास कोर्स और डिप्लोमा है, जिसे अधिकतर छात्र फालो करके महीने का अच्छा खासा कमा रहे है, वर्तमान समय मे बढते इस ट्रेंड को अधिकतर लोग पसंद भी कर रहे है। तो अगर आपने अभी बोर्ड परीक्षा पास की है तो इस पूरी जानकारी को आपको ध्यान देना होगा।
10th 12th Earn Money
कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रो की उम्र 15 से 23 साल के बीच की होती है, ऐसे मे यह सही समय होता है, की आपको अपना कैरियर किस क्षेत्र मे बनाना है, अधिकतर छात्रो को कुछ बेहतर गाइडेंस मिल जाता है, जिन्हे अपने भविष्य की तैयारी मे अभी से लग जाते है तो जानते है, कुछ बेहतर करियर विकल्प के बारे मे।
ज्यादातर छात्रो का सपना होता है, सरकारी नौकरी पाना तो उपलब्ध समय मे अधिकतर छात्रो का सपना होता है, प्राइवेट नौकरी से मोटा पैसा कमाना अर्थात करोडो रुपये ऐसे मे सरकारी नौकरी भारत मे रहकर की जा सकती है, तो वही प्राइवेट नौकरी मे आपको देश विदेश मे नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है, नीचे कुच करियर कार्य है, जिसकी मदद से आपक करोडो कमा सकते है।
ब्लागिंग करके पैसे कमाए
ब्लागिंग वर्तमान समय मे सबसे ज्यादा ट्रेड होने वाला करियर विकल्प है, इसमे आपको 6 से 1 साल का समय देना होता है, फिर आप इसके मास्टर हो जाएगे और घर बैठे लाखो करोडो रुपये कमा सकते है बस आपको टाईपिंग के साथ साथ थोडी बहुत आनलाइन ज्ञान की जानकारी होनी आवश्यक है। इसके लिए किसी भी प्रकार के किसी कोर्स या डिप्लोमा की जरुरत नही पडती है।
YouTube से पैसे कमाए
भारत के अलावा विश्व मे यूट्यूब से कमाई करने वालो लोगो की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ऐसे मे अधिकतर कमाई करने वाले 10वीं, 12वीं वाले छात्र भी है, जिन्होने अब अपना इसमे फुल टाईम कैरियर बना लिया है, बहुचर्चित युट्यूबर्स के रिपोर्ट के अनुसार आप इससे महीने का लाखो से करोडो रुपये कमा सकते है तथा बहुत सी कम्पनी का निर्माण भी YouTube से ही हुआ है।
App बना के पैसे कमाए
इस ट्रेड मे इसे बनाने के लिए आपको थोडा कुछ कोर्स सीखने होगे जैसे की Java, CSS, UI Design, UX Design, Js और भी कुछ भाषाए है, जिसमे आपको 1 से 3 साल समय देने के बाद आपको बेहतर विकल्प मिल जाएगा इसमे भी बहुत बडी करियर की संभावना है, क्योकी आने वाला युग एप्लिकेशन का ही होगा इसमे आप लाखो करोडो के साथ साथ अरबो भी कमा सकते है।
अगर आप भी कुछ पैसे कमाना चाहते है, तो अभी एक टेलीग्राम चैनल है, उसमे जुड जाए वहा से आप बडी आसानी से कुछ न कुछ कमा लेगे।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |