Bank Of Baroda Bharti : बैंक आफ बडौदा मे 4000 पदो पर बडी भर्ती सभी राज्यो मे नौकरी आवेदन जारी

Bank Of Baroda Bharti : यदि आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने बैंक अप्रैंटिस सहित और अन्य विभिन्न पदों के लिए 4000 रिक्तियों की घोषणा की है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट www.bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म सबमिट करने का लिंक अब सक्रिय हो चुका है। अगर आप जानना चाहते हैं कि बैंक ऑफ बड़ौदा में नौकरी कैसे प्राप्त की जा सकती है और सैलरी कितनी होगी, तो पूरी जानकारी नीचे देख सकते हैं।

BOB NEW VACANCY
BOB NEW VACANCY

बैंक आफ बडौदा भर्ती

उपलब्ध भर्ती की बात करें तो इसमे 4000 पदो पर पूरे भारत के कई राज्यो मे भर्तिया जारी की गई है, नीचे सभी राज्यो के लिए सम्पूर्ण वैकेंसी सहित लिस्ट को जारी कर दिया गया है।

पद का नामवैकेंसी
आंध्र प्रदेश59
असम40
बिहार120
चंडीगढ़40
छत्तीसगढ़76
दादर एंड नगर हवेली07
दिल्ली172
गोवा10
गुजरात573
हरियाणा71
जम्मू और कश्मीर11
झारखंड30
कर्नाटक537
केरल89
मध्य प्रदेश94
महाराष्ट्र388
मणिपुर08
मिजोरम06
ओडिशा50
पुदुचेरी10
पंजाब132
राजस्थान320
तमिल नाडु223
तेलंगाना193
उत्तर प्रदेश558
उत्तराखंड30
पश्चिम बंगाल153
कुल4000

बैंक आफ बडौदा सेलेक्शन प्रक्रिया

  • ऑनलाइन परीक्षा- कुल 150 सवाल, अधिकतम 225 अंक, परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय मिलेगा।
  • साइकोमेट्रिक टेस्ट / अन्य टेस्ट- उम्मीदवारों की मानसिक क्षमता जांचने के लिए अलग से टेस्ट हो सकता है।
  • ग्रुप डिस्कशन (GD) और इंटरव्यू- ऑनलाइन परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स को GD या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • सिर्फ आवेदन करने से इंटरव्यू में जाने का मौका नहीं मिलेगा। मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग होगी।

बैंक आफ बडौदा भर्ती महत्वपूर्ण बिन्दु

आयु सीमा- बैंक ऑफ बड़ौदा की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 फरवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

स्टाइपेंड- मेट्रो/अर्बन बैंक शाखाओं में उम्मीदवारों को 15,000 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा, जबकि ग्रामीण/सेमी-अर्बन शाखाओं में यह राशि 12,000 रुपये प्रति माह होगी।

चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और लोकल लैंग्वेज टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

ट्रेनिंग अवधि- इस अप्रेंटिसशिप में उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Official Notifcation : Click Here

अपने प्रश्न पूछे