BSNL Sasta Recharge Plan : बीएसएनल का सबसे सस्ता रिचार्ज 108 मे अब पोर्ट करो 2 और बडी खुशखबरी

BSNL Sasta Recharge Plan : जब से JIO, VI, Airtel ने अपने अपने रिचार्ज प्लान के रेट मे 20 से 25 प्रतिशत की बढोत्तरी की है, तब से अधिकतर लोग सस्ते के चक्कर मे इधर उधर सिम बदला व नया सिम मे चले जा रहे है, पर इसी बीच BSNL ने भी बाजी मार ली है, क्योकी बीएसएनएल अब तक के सबसे सस्ते रिचार्ज कम्पनी मे से एक है, और इसके बादले बहुत ही सस्ते दामो मे यह सुविधा दे भी रही है, इसी को देखते हुए अभी बहुत बडा ऐलान BSNL की तरफ से किया गया है, जिसके बाद से ही लाखो करोडो सिम कार्ड यूजर्स इस खबर को ध्यान देना बहुत जरुरी हो गया है।

BSNL NEW RECHARGE PLAN
BSNL NEW RECHARGE PLAN

BSNL Sasta Recharge Plan

इतने बड़े 150 करोड़ की आबादी वाला देश में सिर्फ और सिर्फ तीन टेलीकॉम कंपनियां ही राज कर रही है यह बहुत बड़ी समझिए कि शर्म की बात है और यही है कि लोगों के इन तीनों विकल्पों के अलावा कोई विकल्प ही नहीं है कि किसी और कंपनी में जाए हालांकि गवर्नमेंट का कंपनी जिसका नाम बीएसएनएल भारत संचार निगम लिमिटेड है और यह बहुत ही पुरानी कंपनी है लेकिन उसका स्थिति आप लोगों का पता ही होगा कि अभी तक उसने 4जी में एंट्री नहीं किया था लेकिन अब बीएसएनएल ने भी 4जी में एंट्री कर दिया है अगस्त 2024 तक पूरे देश में बीएसएनल का पूरा 4g नेटवर्क स्टार्ट हो जाएगा।

BSNL Sasta Recharge Plan Details

28 दिन के लिए मात्र 108 का रिचार्ज है जिसमें 1gb डेली डाटा मिलता है कॉलिंग फ्री और एसएमएस आपको पर डे 100 एसएस यह सभी में रहता है इसी प्रकार से प्लान है इसके अलावा 45 दिनों के लिए वहां प्लान लेते हैं तो 249 में आपको 45 दिनों के लिए मिल जाएगा जिसमें 1gb डेली डाटा मिलता है इसके अलावा बता दूं 485 में 82 दिनों के लिए आपको मिल जाता है जो लगभग तीन महीना से थोड़ा कम होता है।

सिम पोर्ट का डाटा

भारत मे बढते मँहगे रिचार्ज रेट के बाद भारत मे अभ तक 10 से 15 लाख लोग BSNL मे शिफ्ट हो चुके है, और बहुत ही तेजी से हो भी रहे है, क्योकी भारत मे बढती मँहगाई दर मे सबसे ज्यादा अधिक आम लोगो का पैसा मोबाइल रिचार्ज मे लग रहा है, इसलिए अधिकतर लोग सस्ते की तरफ भाग रहे है। BSNL के साथ अभी हाल ही मे टाटा ने उनसे हाथ मिलाया है आपको बता दूं कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विस इसके अलावा तेजस नेटवर्क इसके अलावा आईटीआई इन तीनों ने बीएसएनएल से हाथ मिला लिया है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.