Budget 2018-19 Important GK Questions

Budget 2018-19 Important General Knowledge GK Questions In Hindi And English Ki Puri Jankari बजट 2018-2019 से सम्बन्धित Important Questions And Answer प्रश्न और उत्तर के बारे मे इस लेख के माध्यम से हम आपको बजट Budget संबंधी जानकारी विस्तार से बताएंगे, जिससे अंतर्गत आप बजट संबंधी बारीकियों और उससे जुड़ी हर गतिविधियों से अवगत हो सकेंगे। हमारी आपको यही सलाह है कि इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी जिज्ञासाओं को दूर करें।BUDGET 2018 GENERAL KNOWLEDGE GK

Budget Kise Kahte Hai

असल में हमारे संविधान में ‘बजट’ शब्द का ज़िक्र नहीं है जिसे हम आम बोलचाल की भाषा में आम बजट कहते हैं, दरअसल इसे संविधान के अनुच्छेद 112 में वार्षिक वित्तीय विवरण (Annual Financial Statements) कहा गया है।

संसद में प्रस्तुात किए जाने वाले बजट दस्तावेजों में, वित्त मंत्री के बजट भाषण के अलावा, निम्नलिखित शामिल हैं:

  • वार्षिक वित्तीय विवरण
  • अनुदान-मांगे
  • विनियोग विधेयक
  • वित्त विधेयक
  • वित्त विधेयक में कि गए उपबंधों का व्यांख्यात्मक ज्ञापन
  • संबद्ध वित्त वर्ष के लिए वृहत-आर्थिक रूपरेखा विवरण
  • वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय नीतिगत कार्य योजना विवरण
  • मध्यावधि राजकोषीय नीतिगत विवरण
  • व्यय की रूप रेखा
  • व्यय बजट
  • प्राप्ति बजट
  • बजट एक नजर में
  • बजट की मुख्ये बातें
  • वित्त मंत्री के पिछले वित्त वर्ष बजट भाषण में की गयी घोषणाओं का कार्यान्व्यन विवरण।

Budget 2018-19

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने आम बजट 2018-19 में व्यक्तिगत आयकर में कोई बदलाव नहीं किया है. छूट की सीमा पहले की तरह 2.5 लाख रुपए रखा है. लेकिन कुछ ऐसे बदलाव किए गए जोकि आपके रोजमर्रा लाइफस्टाइल में असर डाल सकता है. बुजुर्गों के लिए भी कई अहम बदलाव किए गए है.

👉 मेडीक्लेम में 50 हजार रुपए तक की छूट दी गई है. जेटली ने यह भी बताया कि नौकरीपेशा को टैक्स में कोई छूट नहीं.

वहीं जेटली ने बताया कि इस साल डायरेक्ट टैक्स 12.6 प्रतिशत बढ़ा. बता दें कि टैक्स का बजट पेश करने के बाद शेयर बाजार में गिरावट भी आई. सेंसेक्स में 250 अंकों तक की गिरावट भी आई.

  1. इनकम टैक्स के दरों में कोई भी बदलाव नहीं
  2. नौकरीपेशा को टैक्स में कोई छूट नहीं
  3. वरिष्ठ नागरिकों को 50 हजार तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं. कुछ खास बीमारियों में बुजुर्गों की छूट बढ़ी.
  4. मेडीक्लेम पर 50 हजार तक की छूट
  5. स्टैंडर्ड डिडेक्शन 40,000 रुपए किया
  6. मेडिकल खर्च पर छूट 15 हजार से बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया
  7. कॉर्पोरेट टैक्स में कंपनियों को भारी छूट
  8. एक लाख तक लॉन्ग टर्म कैपिटल पर 10 लाख की छूट
  9. टैक्स देने वालों की संख्या 19.25 लाख बढ़ी, 90 हजार करोड़ ज्यादा कलेक्शन
  10. 250 करोड़ टर्नओवर वाली कंपियों को राहत, देना होगा सिर्फ 25% टैक्स
  11. इस साल डायरेक्ट टैक्स 12.6 प्रतिशत बढ़ा
  12. काले धन के खिलाफ मुहिम से डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बढ़ा
  13. बजट के लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस भी अब टैक्स नेट में, एक लाख तक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस पर 10% कर
  14. ईपीएफ में नए कर्मचारियों का 12% सरकार देगी, अब तक 8.33% सरकार देती रही है.
  15. 2 बीमा कंपनियों सहित 14 सरकारी कंपनियां शेयर बाजार से जुड़ेंगी.
  16. वित्‍त मंत्री ने 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने की सरकार की वचनबद्धता का उल्‍लेख करते हुए अनेक नई योजनाओं और उपायों की घोषणा की।
  17. श्री जेटली ने कहा कि ऑपरेशन फ्लड की तर्ज पर ऑपरेशन ग्रीन्‍स प्रारंभ करने का सरकार का प्रस्‍ताव है। इसके प्रयोजनार्थ 500 करोड़ रुपए की राशि आबंटित की गई
  18. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का लक्ष्य मैदानी क्षेत्र में 500 की जनसंख्या तथा पहाड़ी क्षेत्र में रह रही 250 जनसंख्या वाले 1,78,184 निवासियों के लिए सभी मौसमों के दौरान सड़क सम्पर्क मुहैया कराना है।
  19. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना-।।। के रूप में 1,10,000 किलोमीटर का उन्नयन प्रस्तावित है। ऐसा करने के लिए 2022 तक केंद्रीय सरकार से 19,000 करोड़ रूपये के वार्षिक वित्तपोषण की व्यवस्था जारी रखी जाएगी।

Education Budget 2018-19

  • शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 2022 तक खेल और कौशल विकास में प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा 50 प्रतिशत से ज्‍यादा की अनुसूचित जनजाति आबादी वाले प्रत्‍येक ब्‍लॉक में एकलव्‍य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्‍थापना की घोषणा की।
  • वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकार सामाजिक-आर्थिक जातीय जनगणना के अनुसार वृ‍द्धों, विधवाओं, बेसहारा बच्‍चों, दिव्‍यांगजनों और वंचित लोगों के प्रत्‍येक परिवार तक पहुंचने के लिए एक व्‍यापक सामाजिक सुरक्षा तथा संरक्षण कार्यक्रम कार्यांवित कर रही है। राष्‍ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के लिए वर्ष 2018-19 में 9975 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2022 तक शिक्षा में आधारभूत सुविधाओं और प्रणालियों को पुन: मजबूत बनाने के लिए अगले चार वर्षों में एक लाख करोड़ रुपए के निवेश का प्रावधान किया गया है।
  • प्रधानमंत्री अनुसंधान अध्‍येता पहल के तहत श्रेष्‍ठ संस्‍थानों से हर वर्ष एक हजार उत्‍कृष्‍ट बी.टेक छात्रों की पहचान की जाएगी और उन्‍हें आईआईटी, आईआईएससी में पीएचडी करने के लिए सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

Railway Budget 2018-19

  • रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर, सीसीटीवी वाईफाई लगेंगे।
  • मुंबई लोकल का दायरा बढ़ाया जाएगा।
  • मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा।
  • 600 रेलवे स्टेशनों के अाधुनिकीकरण पर होगा जोर।
  • सुरक्षा वॉर्निंग सिस्टम पर जोर दिया जाएगा।
  • पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉड गेज बनाया जाएगा।
  • पटरी, गेज बदलने जैसे काम पर खर्च किए जाएंगे पैसे।
  • 300 किलोमीटर रेल पटरियों का नवीनीकरण होगा।
  • 4000 से ज्यादा मानव क्रॉसिंग बंद किए जाएंगे
  • माल ढुलाई के लिए 12 वैगन भी बनाए जाएंगे।
  • 3600 नई लाईनें बिछाई जाएंगी।
  • इस साल 700 नए रेल इंजन तैयार किए जाएंगे।
  • देश में अब सिर्फ बड़ी लाइनों पर रेल चलेगी।
  • 5160 नए कोच तैयार किए जाएंगे।
  • 40000 करोड़ रुपये एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण पर खर्च किए जाएंगे।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now
Avatar

मै आशुतोष मिश्र पत्रकारिता में 7 साल का अनुभव है, दैनिकजागरण, अमरउजाला के साथ कार्य का अनुभव SarkariHelp.com पर प्रतिदिन समाचार, न्यूज, खबरे, योजना, फाइनेंस आदि पर लेख लिखते है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.