Business Idea : बिजनेस आइडिया हर किसी को इस वक्त जरुरत है, की कोई हमे बता दे कौन कौन से व्यापार को करना चाहिए तथा किसी व्यापार मे कितना ज्यादा लागत लगाने के बाद कितना अधिक मुनाफा होगा, तथा ग्रामीण इलाको के साथ साथ शहरी क्षेत्रो मे कितने ज्यादा डिमांड है, इस बारे मे हम कुछ बहुचर्चित बिजनेस के बारे मे बात करेगे, अगर आपका भी मन बिजनेस करने का कर रहा है, तो इस पूरे लेख को जरुर पढलो क्योकी क्या पता कौन सा Business Idea आपकी जिंदगी बदल दे तो जारी किए गए सम्पूर्ण लेख के साथ विस्तृत जानकारी को ध्यान दें।
Business Idea
ट्रैवलिंग एजेंसी का बिजनस यह बिजनस शहर हो या गाव सभी जगह भरपूर तरीके से चलता है, क्योकी गाडियो की बुकिंग के साथ साथ बहुत से ऐसे भी जरुरी कार्य होते है, जिसमे रेंट पर गाडियो की बुकिंग की जाती है, यह बिजनेस पूरे विश्व मे कर सकते है, आप आजकर लोग OLA, Uber जैसे सर्विस मे भी अपनी कारो को लगाकर प्रतिदिन का 3 से 5 हजार रुपये तक कमा लेते है, ऐसे मे यह एक बहुत ही गोल्डन और गजब का काम है, पर इसमे सबसे ज्यादा पैसे बचाने के लिए आपको अच्छे एवरेज वाली कार होनी चाहिए जिसका माइलेज अच्छा हो और गाडी नई न खरीदे तो ज्यादा बेहतर होगा सेकेण्ड हैण्ड गाडी खरीदकर यह बिजनेस शुरु करें।
ब्यूटी पार्लर स्पा Business Idea
यह बिजनेस अब धीरे धीरे गावो मे भी काफी तेजी से बढ रहा है, पर मै आपको शहर मे इस बिजनेस को शुरु करने के बारे मे बताउगा की अगर आपने किसी अच्छी सोसाइटी वाली जगह पर एक अच्छा ब्यूटी पार्लर खोल लिया तो आप हर महीने लाखो रुपये तक कमा सकते है, क्योकी अगर आपक अच्छी सोसाइटी या किसी बडी फ्लैट, अपार्टमेंट के पास इसे खोलते है, तो वहा पर ज्यादातर महिलाए फ्री टाइम मे खाली रहती है, तो उन्हे सजने सवरने के बारे मे ज्यादा विचार आते रहते है, ऐसे मे अच्छे अपार्टमेंट, फ्लैट के आस पास यह ब्यूटी पार्लर की दुकान अगर आप खोलते है, तो मै 100 प्रतिशत कह सकता हूँ आप कुछ ही दिनो मे पापुलर हो जाओगे और एक बेहतर बिजनस चला सकोगे।
गॉवो तथा शहरो मे चलने वाला Business
ग्रामीण एवं शहरी इलाको मे सबसे ज्यादा डिमांड दूध की रहती है, ऐसे मे अगर आपका गॉव किसी शहरी क्षेत्र से 30 से 40 किलोमीटर की दूरी पर है, तो आपको बहुत ही बढिया गोल्डन अपार्च्युनिटी मिल सकती है, क्योकी गॉवो मे जमीन सस्ती होती है, और यहॉ पर दूध का व्यवसाय करने मे किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही होती है, स्थान, जानवर, चारा और व्यवस्था के लिए लोग और सभी जरुरी चीजे आसानी से मिल जाती है, आपको बस एक डेयरी फार्म जैसा सेटअप करना होगा फिर वहा पर अधिक दुध देने वाली गाय या भैंस को खरीदकर उनके रहने, खाने की व्यवस्था कर देनी है, और 3 से 4 वर्कर लगा देने है, फिर वही दुध को आपको शहरो मे बेचना है ऐसे मे आपकी इस व्यापार मे लागत 4 से 5 लाख रुपये लग सकती है पर आपका प्रतिदिन का मुनाफा 20 से 30 हजार रुपये का हो सकता है, लगने वाली लागत 1 साल के अन्दर निकल भी आएगी और मुनाफा भी आपको मिल जाएगा।