Business Idea : घर बैठे पैसे कमाने के बहुत से कार्य है, ऐसे मे आनलाइन के साथ साथ आफलाइन बिजनस करके भी लाखो करोडो कमा सकते है, ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे बिजनेस आईडिया बताते हैं जिसमें इनवेस्टमेंट कम और कमाई अच्छी है. ये काम आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं. ऐसे में आज हम घरेलू महिलाओं एवं पुरुषो के लिए एक ऐसा तगड़ा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिनकी कमाई सबको हैरान कर देगी। इस प्रोडक्ट की मांग भी काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। गांवों से लेकर शहरों तक में इसकी मांग में इजाफा हुआ है। और आने वाले समय मे इस इंडस्ट्री मे लोग बहुत ही मोटा पैसा कमाते है।

Business Idea
आनलाइन बिजनेस करने के कई प्रकार होते है, ऐसे मे वर्तमान समय मे बिना किसी मेहनत के आनलाइन लोगो के रजिस्ट्रेशन करके आप आसानी से प्रत्येक रजिस्ट्रेशन के 100 से 350 रुपये प्रति रजिस्ट्रेशन करके प्रतिदिन का 1 हजार से 5,000 रुपये कमा सकते है, नीचे हमने Angel One एप का लिंक भी दिया है, जहॉ से आप रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको एप का लागिन पासवर्ड मेल मे मिल जाएगा फिर Referral Program की मदद से आप आसानी से इस बिजनेस को अपने व्हाट्सएप की मदद से कर सकेगे।
फोटो ग्राफी का बिजनेस
फोटो ग्राफी एक ऐसा बिजनेस है, जिसमे आजकल बहुत ही ज्यादा ट्रेंड मे है, क्योकी शादी विवाह मे अब फोटग्राफर की डिमांड बहुत ही ज्यादा हो रही है, इसमे प्रत्येक फोटोग्राफर एक शादी के लिए 30 से 50 हजार रुपये छोटे ग्रामीण इलाको मे चार्ज करते है, तो वही शहरो मे 1 से 3 लाख रुपये तक का चार्ज कर रहे है, इस इंडस्ट्री अब शादी विवाह, बर्थ डे पार्टी, हल्दी के साथ नए नए फंक्शन मे भी लोग फोटोग्राफर बुला लेते है, और उनका चार्ज भी ठीक ठाक भी उन्हे मिल जाता है, इसके लिए बस आपको एक कैमरा लेना है, और 1 महीने 2 महीने थोडा बहुत स्किल सीखनी है, फिर आपका बिजनस चल पडेगा। ये स्किल आपको सीखनी है, केवल नीचे लिस्ट देखलो।
- वेडिंग फोटोग्राफी
- पोट्रेट
- प्रोडक्ट फोटोग्राफी
- स्कूल फंक्शन
- प्रोडक्ट एडवरटाइजिंग
तेजी से चलने वाला बिजनेस
बहुत तेजी से चलने वाला बिजनस झाडू का बिजनस यह बिजनस वर्तमान समय के साथ साथ भविष्य मे भी बहुत ही तेजी से चलेगा क्योकी अब घरो मे ज्यादातर लोग टाइल्स का प्रयोग करते है, और उन्हे फूल झाडू की इस वक्त सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है, क्योकी यह झाडू साधारण झाडू के मूकाबले काफी ज्यादा बेहतर रहता है, इसे बनाने मे 10 रुपये का खर्च आता है, और यह मार्केट मे 30 से 50 रुपये मे बिकते है, इसकी प्राफिट मार्जिन 50% का रहता है, इसे बनाने के लिए आप अपने नजदीक स्थानो से इसके मटेरियल को प्राप्त कर YouTube की मदद से बिजनेस को शुरु करके आस पास की दुकानो मे सेलिंग शुरु कर सकते है।