Business Idea : लाखो करोडो की संख्या मे लोग इस वक्त बिजनेस को लेकर काफी ज्यादा सीरियस रहते है, कोई भी व्यक्ति चाहे वह पढा लिखा हो या बिना पढे लिखे पर अगर उनका बिजनेस अच्छे से रन होने लगा चलने लगा तो लाखो लाखो रुपये तक हर महीने आसानी से ब्यापार करके कमाए जा सकते है ऐसे ही कुछ खास और बहुचर्चित बिजनेस के बारे मे नीचे हम विस्तार से सभी कुछ एक एक करके आपके बताएगे जिसमे आपको निवेश, कमाई और बिजनेस के प्रकार ग्रामीण एवं शहरो मे तेजी से ग्रो हो रहे व्यापार सम्बन्धित बहुत ही अच्छी जानकारी साझा कर रहे है, अगर आप भी व्यापार करके पैसा कमाने के इच्छुक है, तो सभी कुछ पूरे लेख को ध्यान से पढे।
Business Idea
आजकल OLA, Uber, Rapido जैसी बहुत सी कम्पनीया बाइक वाले लोगो को पैसे कमाने का सुनहरा मौका देती है, जिसे इस बारे मे थोडा बहुत पता है, और वह शहर मे रहता है, तो बहुत ही आसानी से वह फ्री टाइम मे थोडा काम करके 500 से 1000 रुपये तक कमा लेता है, ऐसे मे बस आपके पास एक बाइक, ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट तथा रास्तो को ज्ञान होना जरुरी है फिर Rapido पर आपको रजिस्ट्रेशन करके सभी जानकारी भर देनी है, बस आपको प्रतिदिन बुकिंग मिलना शुर हो जाएगी।
Mobile का बिजनेस
मोबाइल एसोसिरीज की दुकान वर्तमान मे सबसे ज्यादा पापुलर है, क्योकी यह व्यापार दिन प्रतिदिन बहुत ही तेजी से ग्रो हो रहा है, भारत मे जितने ज्यादा लोग नही है, उससे ज्यादा यहॉ पर मोबाइल फोन की डिमांड देखने को मिल रही है अधिकतर लोग प्रति वर्ष नए नए स्मार्टफोन ले रहे है, और उससे सम्बन्धित एसोसिरिज को भी खरीदन काफी ज्यादा पसंद करते है, ऐसे मे आपको एक दुकान या शाप अच्छी लोकेशन पर खोलनी है, जिसका डेकोरेशन थोडा करवाना आवश्यक है, फिर सबसे ज्यादा पापुलर और नए माडल के फोन सम्बन्धित मोबाइल कवर, टेम्पर ग्लास, ब्लूतूथ, चार्जर, Earphone आदि बहुत सी चीजो की जरुरत पडती है, आप आसानी से उन्हे प्रतिदिन सेल के आधार पर महीने का मोटा पैसा कमा सकते है।
गॉवो मे चलने वाला बिजनेस
गॉवो मे सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस की बात करे तो हजारो है, पर ज्यादातर व्यापार करने के लिए निवेश की बहुत आवश्यकता होती है, ग्रामीण इलाको मे सबसे ज्यादा इस वक्त लोग घरो मे Pop Design का कार्य बहुत ही ज्यादा लोग करवा रहे है आप भी इस बिजनेस की मदद से लाखो रुपये कमा सकते है, बस आपको पीओपी के बारे मे और इसके काम के बारे मे ठीक जानकारी का होना जरुरी है, आपको बनी बनाई डिजाइन के खाचे लाने होगे जिसमे कई प्रकार की डिजाइन को ढालकर आप अच्छी अच्छी घरो मे प्रयोग की जाने वाली डिजाइन को तैयार करके बहुत ही ज्यादा डिमांड मे बेच सकते है।
शहरो मे चलने वाला बिजनेस
शहरो मे तो कई प्रकार के बिजनेस किए जा सकते है, पर सबसे ज्यादा सरल और आसान बिजनेस की बात करे तो घरो मे डेकोरेशन सम्बन्धित व्यापार काफी ज्यादा तेजी से चल रहा है, बस आपको यह काम सीखना होगा और कुछ पैसे निवेश करके कुछ सामान खरीदना होगा फिर धीरे धीरे अपना प्रचार करना होगा लोगो को आपको कार्य के बारे मे जानकारी रहे फिर आप आसानी से शादी, विवाह, बर्थडे पार्टी, अन्य कार्यक्रम मे 5 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की सजावट करके मोटा पैसा कमा सकते है।