Business Idea : नौकरी की टेंशन खत्म! इस बिजनेस से बन सकते हैं करोड़पति, आज ही शुरु करें
Business Idea : भारत मे नए नए बिजनस करने के लिए लोग ज्यादा उत्तेजित रहते है, ऐसे मे एक बहुत ही बढिया बिजनस के बारे मे बात करेगे जो काफी ज्यादा पापुलर हो रहा है, इस बिजनस को शुरु करने के बाद आपको किसी भी नौकरी करने की जरुरत नही होगी आप आसानी से घर बैठे इस बिजनस की मदद से कई लोगो को रोजगार दे सकेगे और खुद एक बेहतर पैसे कमाने वाले व्यापार के मालिक भी बनेगे। नीचे उपलब्ध व्यापार को शुरु से लेकर पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी को विस्तार से बताया गया है, जिसे आपको ध्यान देना होगा।

Business Idea
उपलब्ध बिजनेस आइडिया ज्यादातर लोगो को मन मे बहुत ही कम आते है, ऐसे मे अगर आप किसी शहरी क्षेत्र से है, और काफी रिहायसी इलाके या ज्यादातर स्कूल, कालेज के आस पास है या किसी ऐसी जगह जहॉ ज्यादातर काम करने वाले लोग रहते है तो आपको ऐसी जगह एक टिफिन सेवा सर्विस का व्यापार शुरु करना चाहिए जो इन दिनो काफी ज्यादा पापुलर हो रहा है, देखते देखते व्यापार मे फायदा और तरक्की बहुत ही तेजी से होने लगती है, और ज्यादातर इसके लिए आपको मैनेजमेंट की जरुरत नही पडती है।
नीचे इस ब्यापार को शुरु से लेकर कैसे फायदे तक पहुचाया जाएगा इस बारे मे नीचे सब कुछ स्टेप बाई स्टेप बताया गया है, जिसको आपके केवल फालो करना होगा उपलब्ध ब्यापार खुद ब खुद तरक्की होने लगेगी।
Business Idea Setup
उपलब्ध व्यापार की शुरुआत के लिए आपको सबसे पहले ऐसी जगह का चयन करना होगा जिसके आस पास स्कूल, कालेज, काम करने वाले, या अन्य लोग रहते हो फिर इसके बाद आपको 1-2 खाना बनाने वाली महिलाए या पुरुषो की जरुरत होगी, इन दोनो बिन्दुओ को पूर्ण करने के बाद आपको 8 से 10 हजार के इन्वेस्टमेंट की जरुरत पडेगी जिसके बाद आप बडी आसानी से इस व्यापार को शुरु कर सकते है।
इस व्यापार को शुरु करने के बाद आप आसानी से 1 से 2 लाख रुपये टिफिन सर्विस की मदद से कमा सकेगे कुछ बहुत ही पापुलर आपके इलाके मे टिफिन सेवा उपलब्ध होगी जिसे आपको फालो करना होगा। इस व्यापार को शुरु करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई स्किल की जरुरत नही पडेगी मै आशा करता हुँ आपको यह व्यापार जरुर शुरु करना चाहिए।