CBSE Result 2018 : High School And Intermediate Result Download

CBSE Result 2018 की लाखो Candidates को तलाश है, की सही औऱ उचित जानकारी कहॉ से मिले तो हम आपको बता दे की Central Board of Secondary Education (CBSE) रिजल्ट के बारे मे विस्तार पूर्वक बताएगे नीचे आपको इसके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है, सीबीएसई 10 रिजल्ट, cbse result 2017 class तथा cbse 10th results name wise भी देख सकेगे।CBSE 2018 RESULT DOWNLOAD

CBSE Result 2018

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। परीक्षाएं 04 अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई ने इस साल से 10वीं कक्षा के कन्टीन्यूस एंड कॉम्प्रीहेंसिव इवेलुएशन (सीसीई) ग्रेडिंग सिस्टम को समाप्त कर दिया है। सेशन 2017-18 के एग्जाम अब पुरानी सालाना परीक्षा व्यवस्था के तहत होगी। इस परीक्षा को पास करने के लिए 10वीं के छात्रों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को इंटर्नल्स और प्रैक्टिकल्स में न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे और साथ ही बोर्ड थ्योरी परीक्षा पास करने के लिए भी 33 फीसदी मार्क्स हासिल करने होंगे।  इस बार CBSE बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में 16 लाख 38 हजार 552 विद्यार्थी शामिल होने जा रहे हैं। इसमें छह ट्रांसजेंडर छात्र भी हैं।

नीचे आप Table के माध्यम से देख सकते है, कि CBSE 2016, 2017 का Result किस प्रकार से गया था जिसमे आप देख सकते है, कितने Candidates ने Registration किया था कितने विद्यार्थीयो ने परीक्षा दी थी तथा कितने Students Passed हुए थे तथा Percentage के माध्यम से भी समझ सकते है।

Statistics

2016

2017

Registered Candidates

10,65,179

10,76,761

Appeared Students

9,92,656

10,20,762

Passed Students

8,24,355

8,37,229

Percentage

83.05%

82.02%

CBSE 2018 Result Kab Niklega

परीक्षा के नतीजे मई या जून में जारी होंगे सीबीएसई 10वीं के गणित और 12वीं के अर्थशास्त्र की परीक्षा रद्द होने का असर रिजल्ट पर पड़ने की आशंका है। माना जा रहा है कि इस बार फिर रिजल्ट में देरी होगी।

ध्यान दे : CBSE Result 2018 May/June मे घोषित कर दिए जाएगे।

YearCBSE 10th Exam dateResult date
20185th March – 4th April01st June 2018
20179th March – 10th April3rd June 2017
20161st March – 28th March28th May 2016
20152nd March – 26th March28th May 2015

CBSE Class 12th Toppers 2017

नीचे Table मे हमने कुछ Toppers के बारे मे बताएगे जिन्होने CBSE 2017 Exam मे Top किया था उनके नाम नीचे दिए गए है, तथा उनके Marks के साथ साथ Position भी देख सकते है।

Name of Toppers

Total Marks

Position

Raksha Gopal

498

1st

Bhoomi Sawant

497

2nd

Aditya Jain

496

3rd

Mannat Lathura

496

3rd

CBSE Board 10th Result 2018

गौर हो कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक है। वहीं 12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल तक चलेगी। इसके बाद ही रद्द हुए अर्थशात्र और गणित विषय की दोबारा परीक्षा ली जाएगी।

सूत्रों की मानें तो अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक री-एग्जाम हो सकेगा, क्योंकि जिन विषयों की परीक्षा कैंसिल की गयी है। उसके प्रश्न पत्र तैयार करने से लेकर मॉडरेशन आदि की प्रक्रिया दोबारा की जाएगी। इन सारी तैयारी में कम से कम 15 दिन का समय लगेगा।

सीबीएसई ने इस बार मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषणा की तैयारी कर ली थी। इसके लिए इस बार परीक्षा के गैप को भी कम किया गया था। इसके अलावा इवैल्यूएशन जल्द से जल्द हो, इसके लिए हर प्रश्न की जांच के बाद अंकों को ऑनलाइन सीबीएसई को भेजने की व्यवस्था की गयी थी।

CBSE Board 12th Result 2018

12वीं की परीक्षा 13 अप्रैल तक चलेगी सीबीएसई ने इस बार मई के पहले सप्ताह में रिजल्ट घोषणा की तैयारी कर ली थी। इसके लिए इस बार परीक्षा के गैप को भी कम किया गया था। इसके अलावा इवैल्यूएशन जल्द से जल्द हो, इसके लिए हर प्रश्न की जांच के बाद अंकों को ऑनलाइन सीबीएसई को भेजने की व्यवस्था की गयी थी।

CBSE 2018 Result Kaise Check Kare

नीचे हम आपको बताएगे की CBSE 2018 का Result किस प्रकार से देख अथवा डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले CBSE official website पर जाए cbseresults.nic.in.
  • फिर आपको “CBSE 10th Class Result 2018” पर क्लिक करना होगा
  • Enter the roll number and date of birth.
  • Submit Button पर Click करके आप अपना Result देख सकते है।
  • भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का Print जरुर ले लिजिए।
अपने प्रश्न पूछे