Ceiling Fan NEW Rules : देशभर मे सीलिंग फैन पर नया नियम लागू घर मे पंखा रखते है, तो ध्यान दें बहुत बडा ऐलान

Ceiling Fan NEW Rules : सिलिंग फैन को लेकर सरकार द्वारा अभी हाल ही मे एक रिपोर्ट का जारी किया है, जिसके बारे मे अभी तक देशभर मे लोगो के ठीक ढंग से नही पता होगा की वास्तव मे ऐसा क्या नया नियम ला दिया पंखे के ऊपर तो अगर आप भी भारत के नागरिक है, तो आपको यह नए नियमो को तुरन्त ध्यान से पढना चाहिए क्योकी सरकार द्वारा पहली बार 2 साल की जेल या फिर 2 लाख रुपये का जुर्माना देना होगा और तो और कुछ शहरो मे अब पंखो को लेकर बडे कडे बदलाव भी किए गए है, जो काफी ज्यादा जरुरी है, नीचे दी गई सम्पूर्ण खबरो को ध्यान से पढे और दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें।

ceiling fan new rules
ceiling fan new rules

Ceiling Fan NEW Rules

केंद्र सरकार ने अभी हाल ही मे एक सर्वे मे देखा की भारत मे बहुत से ज्यादा घटिया क्वालिटी के पंखे मार्केट मे उपलब्ध है, जिससे बहुत सी समस्याए आम नागरिको को देखने को मिल रही है, जिसमे अभी हाल ही मे इसके पहले घटिया क्वालिटी के प्लास्टिक प्रोडक्ट, चार्जर और यूएसबी केबल के आयात पर रोक लगाई थी वही अब पंखो के लिए नए नियम को लागू कर दिया गया है, इसमे देश में केवल BIS मार्क वाले पंखों की ही सेल होगी। पंखे में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) चिन्ह जरूरी है. बिना BIS मार्क वाले पंखों का स्टोरेज नहीं किया जा सकेगा और ना ही इनकी बिक्री की जा सकती है ऐसा पकडे जाने पर 2 लाख जुर्माना तथा जेल का भी प्रावधान रख दिया गया है।

इस शहरो मे पंखो पर रोक

कोटा राजस्थान मे सबसे ज्यादा पढाई करने वालो बच्चो की संख्या मे वृद्धि दिन प्रतिदिन देखने को मिलती रहती है, ऐसे मे बडी संख्या मे यहॉ पर छात्र अपनी जीवन गाथा खत्म कर देते है, जिसके बाद ज्यादातर मामले पंखो के सहार देखने को मिले है, ऐसे मे वहा की प्रशासन ने बैठक के बाद बडा निर्णय लिया गया जिसमे फैसला लिया गया कि कोटा में छात्रावासों की छत पर लगे पंखों पर एक स्प्रिंग डिवाइस लगाना अनिवार्य होगा। स्थानीय प्रशासन ने हॉस्टल और पेइंग गेस्ट (पीजी) आवासों में स्प्रिंग-लोडेड पंखे लगाने के निर्देश जारी किए है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.