CISF Vacancy 2025: CISF में निकली 403 पदों पर भर्ती, वर्दी का सपना करें साकार आवेदन शुरू

CISF Vacancy 2025: यदि आप भी वर्दी पहनने का सपना देख रहे हैं तो हो जाइये तैयार क्योंकि CISF की तरफ से 400 से अधिक पोस्ट्स के लिए भर्ती निकाली गई है। CISF की तरफ से काफी समय से कोई नोटिफिकेशन या भर्ती नहीं की गई थी इसलिए ये तो तय था कि 2025 में इस विभाग से वैकैंसी आने वाली है।

तो यदि आप भी 12वीं पास हैं और इसी साल अपने वर्दी पहनने का सपना साकार करना चाहते हैं तो केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अन्तर्गत ये नौकरी आपके लिए ही है। जैसा की ज्ञात है कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल गृह मंत्रालय के अन्तर्गत आने वाली एक बहुत ही अच्छी नौकरी है। तो इस नौकरी में कैसे आपको अप्लाई करना है और कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज आपको इसके लिए चाहिए साथ ही हम आपको बताएंगे कि कैसे इसमें आपको सेलेक्शन मिलेगा वो सारी जानकारी नीचे पोस्ट में दी गई है।

CISF Vacancy 2025
CISF Vacancy 2025

CISF Recruitment 2025

वैकैंसी का नामCISF भर्ती 2025
संस्थान का नामकेन्द्रीय औद्दोगिक सुरक्षा बल
पोस्ट का नामहेड कॉस्टेबल (GD)
कुल पोस्ट403 पद
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
कौन कर सकता है आवेदनAll India (Male/Female)
CISF Recruitment 2025 (Salary)Rs.25,500/- से Rs. 81,100 प्रतिमाह वेतन

CISF Bharti 2025 (Age Limit)

न्यूनतम आयु18 Yr.
अधिकतम आयु23Yr.

CISF Application Fees

GEN/OBCRs.1000/-
ST/SC/PWDNil

CISF Job Selection Process

  • परीक्षण
  • प्रवीणता परीक्षा
  • PST
  • Document Verification
  • Written Exam नहीं होगा

CISF Recruitment Important Documents

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. हस्ताक्षर
  3. आधार कार्ड
  4. Education प्रमाण पत्र
  5. जाति प्रमाण पत्र
  6. आयु प्रमाण पत्र

CISF Job Important Date & Link

Online Form Starting Date18May 2025
Last Date for Apply06 June 2025
Official Notification Linkhttps://www.cisf.gov.in/

CISF Job Syllabus

CISF हेड कांस्टेबल की लिखित परीक्षा मुख्यता चार खंड में होती है। जिसके तहत सामान्य जागरूकता, गणित, सामान्य तर्क और हिन्दी व अंग्रेजी से जुड़े सवाल आपसे पूछे जाते हैं। इस परीक्षा में इन विषयों से संबंधित सामान्य लेवल के सवाल पूछे जाते हैं। इसमें आपको नकारात्मक अंकन नहीं दिया गया है। यानि किसी भी गलत उत्तर के लिए आपके अंक नहीं काटे जाएंगे।

सामान्य जागरूकतावर्तमान घटनाओँ, भूगोल, इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था और सामान्य विज्ञान
गणितप्राथमिक गणित, बीजगणित, ज्यामिति और डेटा व्याख्या व संख्यात्मक कौशल समस्या समाधान परीक्षण
सामान्य तर्कतार्किक तर्क, विश्लेषणात्मक तर्क, समस्या समाधान
सामान्य अंग्रेजी/ हिंदीभाषा की समझ और लेखन व कौशल परीक्षण। जिसमें त्रुटियों को पहचानना, व्याकरण, वाक्य संरचना, पर्यायवाची व विलोम शब्द से जुड़े प्रश्न शामिल हैं।
कुल प्रश्न व समय100 प्रश्न समय 2 घंटे

 

अपने प्रश्न पूछे