UP Board Class 12th Physics Important Questions – भौतिक विज्ञान

Hello Students, क्या आप Intermediate में पढ़ रहे है। आप को तो  पता ही होगा की UP board Exam  की Date आ गयी है। जैसा की पहले 12th का पेपर दो भागों में होता था। लेकिन इस वर्ष नियम कुछ Change हुआ है। इस बार 12th का पेपर एक ही बनेगा जिसमें Students को समय को ध्यान में रखकर प्रश्नों  को हल करना है। इस लिए हम आपके लिए Intermediate Physics Important Questions आप के लिए लेकर आयें है। आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Physics 1st के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को बताएंगें जिन्हे यदि आप Solve कर लेंगे तो Exam में आपके  Question  आशानी से Solve हो जाएंगे।

important Question Class 12th 2018-19

Intermediate NCERT Physics Questions

वैद्युत आवेश, वैद्युत क्षेत्र तथा वैद्युत द्विध्रुव Chapter के Important Questions.

अतिलघु उत्तरीय प्रश्न-

Que.1. वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता की परिभाषा दीजिए।

Que.2. वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता कैसी राशि है?

Que.3. वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का विमीय सूत्र लिखिए।

Que.4. मूल आवेश किसे कहतें है?

Que.5. निर्वात की वैद्युतशीलता का मात्रक क्या है?

Que.6. वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक क्या होता है?

Que.7. दो बिन्दु आवेशो के मध्य लगने वाले आकर्षण तथा प्रतिकर्षण बल के लिए कूलॉम का नियम वेक्टर स्वरूप में लिखिये।

Que.8. निर्वात की वैद्युत शीलता का मात्रक लिखिए।

Que.9. कोई आवेशित कण एकसमान वैद्युत क्षेत्र में, क्षेत्र के लम्बवत् प्रवेश करता है। आवेशिकत कण का पथ किस प्रकार का  है?

Que.10. वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण से आप क्या समझतें है?

Que.11. एक समान वैद्ययुत द्विध्रव पर लगने वाले बलयुग्म के आघूर्ण का सूत्र क्या होगा? इसका मान कब अधिकतम होता है?

Que.12. वैद्युत द्विध्रुव के कारण निरक्षीय स्थित में किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक लिखिए।

Intermediate Physics Important Question 2018-19

लघु उत्तरीय प्रश्न-

Que.1. एक वैद्युत द्विध्रुव को असमान वैद्युत क्षेत्र के (1) समान्तर (2) अभिलम्बवत् रखा जाता है। द्विध्रुव की गति की विवेचना कीजिए।

Que.2.दो आवेशों के बीच लगने वाले आकर्षण अथवा प्रतिकर्षण बल के लिए कूलॉम का सूत्र लिखिए?

12th Physics Important Question 2018-19

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-

Que.1. वैद्युत द्विध्रुव आघुर्ण की परिभाषा दीजिए। किसी वैद्युत द्विध्रुव के कारण इसके समद्विभाजक लम्ब अक्ष या निरक्षीय स्थित में किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता का व्यंजक प्राप्त काजिए। अथवा

वैद्युत द्विध्रुव की अनिप्रस्थ (निरक्षीय) स्थित में अधिक दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर वैद्युत क्षेत्र की तीव्रता के सूत्र का निगमन कीजिए।

Que.2. एक समान वैद्युत क्षेत्र में एक वैद्युत द्विध्रुव पर लगने वाले बल आघूर्ण का व्यंजक प्राप्त कीजिए। इसके आधार पर वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण की परिभाषा दीजिए। अथवा

एकसमान तीव्रता वाले वैद्युत क्षेत्र में वैद्युत द्विध्रुव पर लगनें वाले बलयुग्म के आघूर्ण का सूत्र प्राप्त कीजिए।

Students हम आपकों इसी प्रकार के Question प्रत्येक Subject से Chapter Wise देंगे यदि आप इन्हे प्रति दिन Solve करेंगे तो मुझे पुरा विश्वास है की आप का एक भी प्रश्न Exam में छोड़कर नहीं आयेंगे। जिससे आपके अच्छे Marks Exam में आयेंगे।

हमारा यह लेख ”Class 12th Physics Important Questions in Hindi?” आपको कैसा लगा। यदि आपको इसी तरह के प्रश्न Solve करने के लिए चाहिए और किस Subject के किस Lesson से चाहिए आप हमें Comments करके जरूर बताएं। और जो भी Intermediate Exam से सम्बन्धित जानकारी चाहिए तब भी आप हमें Comments करना न भूलें।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.