Computer GK – Most Important Computer General Knowledge (कम्प्यूटर जीके)

कम्प्यूटर जीके के विषय मे आप सभी जानते ही होगी पर कुछ ऐसे प्रश्न होते है, जो 50 Computer GK One Day Exams के लिए बहुत ही जरुरी होते है, आज के इस लेख मे हम आपके लिए Computer GK Questions लेकर आए है, जिसमे कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान की सम्पूर्ण जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध है।

आपको बता दे की Computer GK Competitive Exams के लिए बेहत अहम होते है, आने वाली परीक्षा जैसे –  Computer GK For Police, Computer GK For Railway Exam के लिए अहम रोल मे रहेगे तो नीचे हमने यह सभी कुछ उपलब्ध किया हुआ है।computer gk

Computer GK : इस टापिक मे हम कुछ कम्प्यूटर नोट्स पहले से अपनी Website पर उपलब्ध किए है, जिसे आप नीचे दिए गए Link के माध्यम से Download कर सकते है। और नीचे उपलब्ध 100 Computer GK In Hindi मे जरुर पढे जो क्या पता किसी परीक्षा के लिए आपको अहम भूमिका निभा सके।

Computer GK 100 Questions

  1. Backup क्या है? – System की Information की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि
  2. उस Network Topology का क्या नाम है, जिसमें प्रत्येक संभावित नोड में द्विदिशीय कड़ियां हैं? – मेश
  3. वह बिंदु जिस पर Data Computer में प्रवेश करता है या निकलता है – टर्मिनल Terminal
  4. विश्व का प्रथम Computer Network माना जाता है – ARPANET
  5. Linux एक उदाहरण है – Open Source Software का
  6. पहले से चल रहे कंप्यूटर को Restart करना कहलाता है – Rebooting
  7. Saving की प्रक्रिया है – Memory से Storage माध्यम तक दस्तावेज कॉपी करना
  8. Directory के अंदर की Directory को कहा जाता है – Sub Directory
  9. C.A.D. का तात्पर्य है – Computer Added Design
  10. Oracle है – Database Software
  11. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है? – चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
  12. A.L.U. का पूरा नाम होता है – Arithmetic logic unit
  13. कंप्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है – C.P.U
  14. कंप्यूटर के सभी भागों के बीच सामंजस्य स्थापित करता है – Control Unit
  15. Micro Processor जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – Micro Chip
  16. ALU परिचालन संपन्न करता है – Arithmetic
  17. एक Hardware Device जो डाटा को अर्थपूर्ण Information में परिवर्तित करता है – Processor
  18. CRAY क्या है? – Super Computer
  19. Teli Processing तथा Time Sharing का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ? – तृतीय पीढ़ी
  20. वह उपकरण जो हैन्डहेल्ड ऑपरेटिंग प्रणाली का इस्तेमाल करता है? – पीडीए
  21. असेम्बलर का कार्य है – असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
  22. भारत में सर्वप्रथम दिखाई देने वाला कंप्यूटर वाइरस है – सी-ब्रेन
  23. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढ़ने की प्रक्रिया को कहा जाता है – डीबगिंग
  24. सीपीयू का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कंपोनेन्टस की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है –कंट्रोल यूनिट
  25. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को कहते हैं – इनपुट
  26. कंप्यूटर कितने प्रकार के होते हैं? – दो प्रकार के
  27. प्वाइंट एंड ड्रॉ डिवाइस कहा जाता है – माउस को
  28. ट्रैक बाल उदाहरण है – पॉइंटिंग डिवाइस
  29. कंप्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का संक्षिप्त रूप क्या है? – यू. पी. एस.
  30. मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर सीपीयू को दूसरे पुर्जों से जोड़ता है? – सिस्टम बस
  31. प्रथम गणना यंत्र है – अबैकस
  32. विंडोज डम् में, डम् से क्या शब्द बनता है? – Millennium
  33. मॉड्यूलेटर-डी-मॉड्यूलेटर का सामान्य नाम है – मोडेम
  34. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं? – वार्म बूटिंग
  35. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है? – टैक्स्ट एडीटर की
  36. कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू में
  37. वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
  38. किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
  39. एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
  40. सॉफ्ट कॉपी एक आउटपुट है, तो हार्ड कॉपी क्या है? – प्रिंटेड आउटपुट
  41. सेकंडरी स्टोरेज मीडिया से हार्डडिस्क में सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को कॉपी करने की प्रक्रिया को कहते हैं – इनस्टॉलेशन
  42. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है? – रैम
  43. डीवीडी उदाहरण है – ऑप्टिकल डिस्क
  44. CD-RW का पूरा नाम है – Compact Disc rewritable
  45. सूचनाएं एक यूनिट से दूसरी यूनिट तक ले जाने व उन्हें वापस लाने का काम कौन करता है? – डाटा बेस
  46. फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
  47. एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
  48. ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
  49. कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
  50. भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? –सिद्धार्थ

Computer GK In Hindi कम्प्यूटर जीके हिन्दी में

  1. कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
  2. C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
  3. ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information Interchange
  4. कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
  5. सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में
  6. कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
  7. कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी.यू.
  8. वह कौन-सा डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों का जोड़ता हैं? – गेटवे
  9. कंप्यूटर्स विशिष्टतः किसके साथ कार्य करके, आंकड़ों की सूचना में प्रोसेसिंग करते हैं? –  नंबर्स
  10. निर्माण प्रक्रिया में किस मेमोरी चिप को प्रोग्राम किया जाता है? – ROM
  11. एक बाइट का कलेक्शन है – आठ बिट्स
  12. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
  13. इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
  14. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
  15. कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट
  16. स्टोरेज माध्यम की क्षमता की इकाई है – बाइट
  17. एम एस विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है? – GUI
  18. CD-ROM किसका उदाहरण है – इनपुट डिवाइस का
  19. वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं – प्रणाली यूनिट
  20. सॉफ्टवेयर का अर्थ है – प्रोग्राम
  21. दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है – Ctrl+P
  22. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से
  23. वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं, कहलाती हैं – आइकॉन्स
  24. अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर कंप्यूटर्स
  25. RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी
  26. विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम
  27. इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर कम्पाइलर है – स्त्रोत प्रोग्राम का ऑब्जेक्ट कोड में अनुवादक
  28. वोलेटिलिटी किसकी प्रोपर्टी है? – रैम
  29. जावा उदाहरण है – उच्चस्तरीय भाषा (लैंग्वेज)
  30. वह हार्डवेयर डिवाइस जिस आमतौर पर कंप्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है, वह है – सीपीयू
  31. जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है – प्रोसेसिंग
  32. वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है – बार कोड रीडर
  33. मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का
  34. वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर
  35. एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है
  36. GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
  37. वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? – हाइपरलिंक
  38. सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट
  39. कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली
  40. रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है
  41. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है – प्रिंटर्स
  42. एक कंप्यूटर प्रोग्राम – अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।
  43. वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं – प्वाइंट-ऑफ-सेल
  44. World Processing Software का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – Document
  45. ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है – वायरलेस
  46. वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स – कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।
  47. कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं –  इनपुट की
  48. कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – Operating System
  49. सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – Super Computer
  50. ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं– World Wide Web

Computer GK PDF

हमने नीचे बिन्दु के माध्यम से एक एक करके अपनी वेबसाईट मे जितने भी कम्प्यूटर से सम्बन्धित नोट्स उपलब्ध किए है, उन सबको नीचे Link के माध्यम से उपलब्ध किया है, आप उस पर क्लिक करके उसे डानलोड कर सकते है।

तो कैसी लगी आपको हमारी computer gk इसके बारे मे हमे जरुर बताए तथा नीचे दिए गए Facebook/Whatsapp Button के माध्यम से इसे किसी अन्य को भी Share करके कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान उपलब्ध करा सकते है, कम्प्यूटर सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए नीचे अपने प्रश्न हमे Comment करें।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.