Computer GK Questions and Answer (Computer MCQ Questions)
Computer Questions & Computer GK : इस Post के माध्य से हम आपको बताएगे कि कम्प्यूटर क्या है, What is Computer,Computer GK in Hindi से सम्बन्धित समस्त जानकारी हिन्दी Quiz के माध्यम से दे रहै है। पूरी जानकारी के लिए हमारी इस Post जरूर पढें।
Students, हमने इस लेख में कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान & Computer GK Question पर आधारित प्रश्नों की एक Test Series तैयार की है। इसमें छात्रों की सुविधा के लिए प्रश्नों के उत्तर भी दिया गयी है। हमें उम्मीद है कि यह Quiz Computer कि किसी भी Course तैयारी कर रहे प्रतियोगियोगी Students के लिए मददगार साबित होगी।
कम्प्यूटर क्या है What is Computer
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के “Compute” शब्द से बना है, जिसका अर्थ है “गणना”, करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था।
किन्तु आजकल इसका use डाक्यूमेन्ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, जैसे बैकों में, शैक्षणिक संस्थानों में, कार्यालयों में, घरों में, दुकानों में, Computer का उपयोग बहुतायत रूप से किया जा रहा है, computer केवल वह काम करता है जो हम उसे करने का कहते हैं यानी केवल वह उन Command को फॉलो करता है।
जो पहले से computer के अन्दर डाले गये होते हैं, उसके अन्दर सोचने समझने की क्षमता नहीं होती है, computer को जो व्यक्ति चलाता है उसे यूजर कहते हैं, और जो व्यक्ति Computer Program बनाता है उसे Programmer कहा जाता है।
कम्प्यूटर की परिभाषा
Computer एक मशीन है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को संपादित करते है. और ज्यादा कहे तो Computer एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जो इनपुट उपकरणों की मदद से आँकडों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है और उन आँकडों को आउटपुट उपकरणों की मदद से सूचना के रूप में प्रदान करता है.”
Computer GK Question Answer
🏦जब आप सबसे पहले कम्प्यूटर अॉन करते हो, तो ………………….. में स्टोर्ड इंस्ट्रक्शंस का एक्जिक्यूट करने के लिये सी.ओ.यू को प्रीसेट किया जाता है –
- रैम [RAM]
- फ्लैश मेमोरी [Flash Memory]
- रोम [ROM]
- सीडी-रोम [CD-ROM]
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :रोम [ROM][/su_spoiler]
🏦निम्नलिखित में से कौन ओपरेशंस कंट्रोल यूनिट का फंक्शन नहीं है ?
- रीड इंस्ट्रक्शंस
- इंटरप्रेट इंस्ट्रक्शंस
- डायरेक्ट आॅपरेशंस
- प्रोवाइड कंट्रोल सिग्नल्स
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer : डायरेक्ट आॅपरेशंस[/su_spoiler]
🏦कम्प्यूटर मे .BAS, .DOC, .HTM किसके उदाहरण है ?
- एक्सटेंशंस
- प्रोटोकाॅल्स
- डाटाबेस
- दिये गये विकल्पों में कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :एक्सटेंशंस[/su_spoiler]
🏦 ………………………… में परिवर्तित डाॅक्यूमेंन्ट्स को वेब पर प्रकाशित करते है ?
- DOC फाईल
- दिए गए विकल्पों के अलावा
- मशीन लैन्गुएज
- HTTP फाईल
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer : HTTP फाईल[/su_spoiler]
🏦बिलिंग अकाउंट को ट्रैक करने के लिये आप मुख्य रूप से किस साॅफ्टवेयर का प्रयोग होता है -वेब
- आॅथरिंग
- वर्ड प्रोसेसिंग
- स्प्रेडशीड
- इलेक्ट्रानिक्स पब्लिशिंग
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :स्प्रेडशीड[/su_spoiler]
🏦कम्प्यूटर वायरस स्वयं को दूसरे कम्प्यूटर प्रोग्राम से अटैच कर लेता है, यह प्रोग्राम …………….. के रूप में जाना जाता है ?
- ब्लुटूथ प्रोग्राम
- हाॅस्ट प्रोग्राम
- बैकडोर प्रोग्राम
- टारगेट प्रोग्राम
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :हाॅस्ट प्रोग्राम[/su_spoiler]
🏦 जब किसी फाइल में ऐसे इंस्ट्रक्शंस अंतर्विष्ट होते है, जिन्हें कम्प्यूटर द्वारा निष्पादित किया जा सकता है।इसे कहते है –
- इन्फाॅर्मेशन
- डाटा
- एग्जिक्यूटेबल
- एप्लिकेशन
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :एग्जिक्यूटेबल[/su_spoiler]
🏦डाटा डूप्लीकेशन स्पेस को नष्ट कर देता है, लेकिन एक गंभीर समस्या भी पैदा कर देता है, इस समस्या को कहते है –
- आइसोलेटेड डाटा
- डाटा इन्कन्सिस्टेंसी
- प्रोग्राम डिपेन्डेन्सी
- सेपरेटेड डाटा
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :प्रोग्राम डिपेन्डेन्सी[/su_spoiler]
🏦कौन पर्सनल कम्प्यूटर के लिये विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम साॅफ्टवेयर का वर्जन नहीं है ?
- लाइनक्स [Linux]
- विंडोस – 98 [Windows 98]
- विंडोस- एम.ई. [Windows ME]
- विंडोस-एक्स.पी [Windows XP]
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :लाइनक्स [Linux][/su_spoiler]
🏦 डिस्क की मेन डायरेक्टरी को क्या कहते है,
- नेटवर्क
- फोल्डर
- रूट
- इनमें से कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :रूट[/su_spoiler]
🏦कौन सा एप्लिकेशन साॅफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है ?
- डाटाबेस साॅफ्टवेयर
- वर्ड प्रोसेसिंग साॅफ्टवेयर
- आॅपरेटिंग सिस्टम साॅफ्टवेयर
- ग्राफिक्स साॅफ्टवेयर
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :आॅपरेटिंग सिस्टम साॅफ्टवेयर[/su_spoiler]
🏦 रैम के संबंध में कौन सा कथन सही नहीं है ?
- रैम हार्ड डिस्क स्टोरेज के समान है
- रैम एक प्राइमरी मेमोरी है
- रैम वाॅलैटाइल है
- इनमें से कोई नहीं
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :रैम हार्ड डिस्क स्टोरेज के समान है[/su_spoiler]
🏦डाटा स्टोरेज का सही क्रम क्या है –
- बिट्स, बाइट्स, रिकाॅर्डस्, फील्ड्स, फाइल्स् और डाटाबेस
- कैरेक्टर्स, फील्ड्स, रिकाॅर्ड्स, फाइल्स् और डाटाबेसिस
- बाइट, बिट्स, फील्ड्स, रिकाॅडर््स, फाइल्स् और डाटाबेसिस
- बिट्स, बाइट्स, फील्ड्स, रिकाॅर्ड़स, फाइल्स और डाटाबेसिस
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :बिट्स, बाइट्स, फील्ड्स, रिकाॅर्ड़स, फाइल्स और डाटाबेसिस[/su_spoiler]
🏦कम्प्यूटर संगठन में कौन एक आउटपुट डिवाइस नहीं है –
- प्रिंटर
- माॅनीटर
- स्कैनर
- प्लाॅटर
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :सेकैनर[/su_spoiler]
🏦वर्ड प्रोसेसिंग में तीसरे पैराग्राफ को पांचवे पैराग्राफ के बाद प्लेस करने का विकल्प क्या है-
- कट एवं पेस्ट
- काॅपी एवं पेस्ट
- डिलीट एवं काॅपी
- एडिट एवं पेस्ट
[su_spoiler title=”Show Answer” style=”fancy” icon=”caret”]Correct Answer :कट एवं पेस्ट[/su_spoiler]
- Spotting Error Notes Download 300 Trick And Previous Question
- खेल रत्न पुरस्कार National Sports Awards 2017 General Knowledge
- Rakesh Yadav Math Notes Partnership Questions Download
- Indian Air Force Preparation Best books
- Rajsthan Police Constable की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी
- Mount Everest माउन्ट एवरेस्ट सामान्य ज्ञान General Knowledge
- (Science) Vigyan विज्ञान Question In Hindi
- Number System संख्या पद्धति Series Notes Download
- UKPCS Exam Details | Syllabus | Previous Paper | Model paper Download
- Examattack द्वारा संचालित List Of All Country P.M, President, Capital, Currency Notes Download
- Air Force Group ‘X’ & ‘Y’ Syllabus And Model Paper Download