Covid Bad News India : कोरोना वायरस देश के लिए बहुत बुरी खबर चौका देने वाले तथ्य तुरन्त जाने

CORONA VIRUS NEW UPDATE IN INDEA : कोरोना वाइरस को लेकर इस समय बडी अपडेट भारत मे नही रूक रहा कोरोना वाइरस का कहर लोगो मे मचा हाहाकार ऐसे मे हम आपको बता दे की सभी को रहना होगा सावधान क्योंकी आपकी सुरक्षा आपके हाथ है। क्योंकि कोरोना रूकने का नाम नही ले रही है बढती ही चली जा रही है। पहले से देश मे केस भी बढे है, और कुछ लोगो की मौत भी हुई है। कई राज्यो मे तो लगातार केस बढते ही चले ज रहे है। पहले तो 20 केस और फिर 120 फिर 196 और आज तो 370 के पार हो चुका है। जिसमे सरकार का बडा ऐलान हुआ है कि अगर केस बढे तो लगेगा लॉकडाउन, फिर वही समस्या भारत मे आकर खडी हो रही है जहाँ एक समय भारत के लोग परेशन थे। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

corona virus big bad news
corona virus big bad news

Covid Latest News

दोस्तो आज हम बात करने वाले है, कोरोना वाइरस के बारे मे भारत मे फिर हो रहा है कोरोना वाइरस का आक्रमण जिससे लोगो मे हाहाकार मचा है। ऐसे मे हम आपको बता दे की आज हम बात करेंगे कोरोना वाइरस से संक्रमण के बारे और बढते केस के बारे मे हम इस बढते कोरोना के बारे इस लिए बात करेंगे की चीन मे बढते कोरोना के मामले मे सरकार ने कहा की अब देश मे सावधानी करना शुरू कर दो। सरकार ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है, विदेश से आने वाले सभी नागरिको को हवाई अड्डे मे कोरोना टेस्ट करवा रही है, और पाए जाने पर उन्हे क्वारंटाइ कर रही है। सरकार ने राज्यो को प्रोटोकाल का पालन करने को सलाह दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कोविड की स्थिति और इससे संबंधित विभिन्न पहलुओ की समीक्षा के लिए यह एक बैठक की है। केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री मनसुखमांडिया ने कहा की कोरोना से निपटने के लिए आपको रहना होगा सावधान। तो ऐसे मे हम आपको बता दे की नीचे और महत्वापूर्ण जानकारी दी गई है। ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

Covid Update

इस समय हर राज्य मे मिल रहे है कोरोना के केस पिछले 24 घण्टो की बात करे तो 220 केस मिल चुके है पूरे भारत मे इससे पहले 157 केस भारत मे मिले थे जिसमे एक की मौत भी हो गई है। जिसको लेकर भरेत का हर नागरिक बहुत ही परेशान है कि अब क्या होगा। तो इस पर सरकार ने कहा की अगर ऐसा ही बढता रहा केस तो भारत मे फिर लगेगा लॉकडाउन

Follow करें  Click Here