Coronavirus New Rule : कोरोना से देश मे नया नियम नई गाइडलाइन सरकार का बडा फैसला चौथी लहर

Coronavirus Big News Update : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया अभी हाल ही मे उबरी ही थी की फिर से चीन से इस वायरस के बढने वाले मरीजो की संख्या मे भार ईजाफा देखने को मिलने लगा ऐसे मे बडी संख्या मे देश मे फिर से कोरोना का रफ्तार पकडने वाली है, जिसके अन्तर्गत अभी हाल ही मे भारत मे भी केस बढने शुरु हो गए है, ऐसे मे देश मे कोरोना के संकट को बढता देख सरकार ने बैठक मे बडा निर्णय लिया जिसे कई राज्यो के लिए नए नए नियम को लागू किया गया है, आप चाहे जिस किसी भी राज्य से हो आपके इस नए बिन्दु को ध्यान देना होगा तथा अपने आस पास नये नियमो को बताना होगा।

CORONAVIRUS NEW GUIDLINE
CORONAVIRUS NEW GUIDLINE

Coronavirus Big News Update

देश में मिल चुके हैं चीनी वैरिएंट BF.7 के चार केस मिले है,बढते केस को देखते हुआ PM की मीटिंग करीब दो घंटे तक चली। इस मिटिंग मे स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, होम मिनिस्टर अमित शाह और सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिव शामिल हुए। जिसमे महानुभावो और कई डाक्टरो द्वारा कोरोना वायरस की चौथी लहर की ओर इसारा करते हुए कुछ निए नियम निर्देश देशभर के लिए जारी किए गए है। चीन समेत कई देशों में एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों से देश में भी अलर्ट का माहौल है. केंद्र सरकार साल 2020 और 2021 जैसे हालात होने से बचने के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है। नीचे जाने क्या क्या नए नियम लागू किए गए है, तथा राज्यो के अन्तर्गत किन किन चीजो पर नजर रखी जाएगी।

Coronavirus Advisory List

  • कमजोर और बुजुर्ग समूहों के लोगों के लिए एहतियात खुराक को प्रोत्साहित करने पर भी जोर दिया।
  • डेली ब्रीफिंग के दौरान बताया कि ट्रैवल एडवाइजरी जारी।
  •  दवाओं, टीकों और अस्पताल के बेड के संबंध में पर्याप्त उपलब्धता शुरु।
  •  ”जीनोम अनुक्रमण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ मजबूत निगरानी की जरूरत, जांच बढ़ाई जाए।
  • टीके की बढोत्तरी की जाए।
  • सार्वजनिक स्थानों पर सावधानी बरतना बेहद अहम है।
  • भीड भाड वाले इलाको के साथ साथ बाहर देश से आए हुआ व्यक्ति को पूर्ण जॉच जरुरी।
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.