Covid Vaccine Registration कैसे करें Online Covid-19 Registration Process in Hindi

Covid Vaccine Registration Kaise Kare कोविड-19 वैक्सीन के लिए कैसे रजिस्टर करें How To Apply Covid Vaccine Registration Online जाने सम्पूर्ण जानकारी कोविड वैक्सीन कैसे पाए इस बारे मे यह सम्पूर्ण लेख है, कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरु होगे इसके लिए करोडा की संख्या मे लोग इन्तजार मे बैठे है, ऐसे मे Covid 19 Vaccince Registration Process क्या है, Covid 19 Vaccine Appointment Process के बारे मे सभी कुछ नीचे लेख मे उपलब्ध है, ध्यानपूर्वक पढे की किसी प्रकार से वैक्सीन रजिस्ट्रेंशन किया जाएगा तथा इस बारे मे किसी प्रकार से कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेंट मे पूछ सकते है।

COVID VACCINE REGISTRATION Kaise Kare

Covid Vaccine Registration कैसे करें

Covid Vaccine Registration Process वैसे इस बारे मे आपके अलावा बहुत से लोग है, जिन्हे इस कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा जरुरत है, उसके लिए आपको सबसे पहले Vaccine Registration कराना होगा जिसके कुछ दिन बाद ही आपको कोरोना की वैक्सीन की डोज दी जाएगी, अगर आप 18 साल से ऊपर है, तो अब आपके लिए भी यह Covid Vaccine लगवाना अत्यन्त जरुरी हो गया है, ऐसे मे 1 मई से इसके लिए आवेदन शुरु हो गए है, आप बिना किसी समस्या के इसके लिए कैसे रजिस्ट्रेशन करना है, इस बारे मे सभी बिन्दुओ को ध्यान दे। जरुर देखे: Covid Vaccination Reporting Dashboard

Covid Vaccine Registration

Corona Vaccine Registration करने के लिए आपके पास एक मोबाईल फोन, OTP के लिए सिम और उसमे इन्टरनेट कनेक्शन होना अत्यन्त आवश्यक है, आपके पास Covid App, Arogya Setu App & Covin Website की मदद से आप इसके लिए Online Apply कर सकते है। नीचे दिए गए बिन्दु को ध्यान दे-

कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन आनलाईन आवेदन

  1. सबसे पहले इस वेबासाईट को विजिट करें https://www.CoWin.gov.in/home
  2. Register/Sign in पर क्लिक करना होगा।
  3. अपना मोबाइल नंबर डालें और Get OTP पर क्लिक करें।
  4. जब OTP आ जाए तो उसे साइट पर एंटर कर Verify पर क्लिक कर दें।
  5. Register for Vaccination पेज पर अपनी सभी डिटेल्स डाले।
  6. Covid Vaccine Appointment करने का विकल्प मिलेगा।
  7. Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
  8. सर्च बार में अपना पिनकोड डालें।
  9. जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी।
  10. समय और तिथि सेलेक्ट करें
  11. Confirm पर क्लिक कर दें।

Covid Vaccine Registration Important Document

आपको बता दे की कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज आपको साथ मे लेकर Covid Vaccine Online Registration कर सकते है, नीचे दिए गए दस्तावेज मे से कुछ Document आपके पास जरुर से होने चाहिए तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते है।

कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • Smart Card
  • MGNREGA Job Card
  • PAN Card
  • Passbooks Bank/Post Office
  • Passport
  • Pension Document
  • Voter ID

Covid Vaccine Registration Apply Online

भारत के सभी नागरिको के लिए https://www.CoWin.gov.in/home वेबसाईट की मदद से वैक्सीन रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया 1 मई से शुरु कर दी जाएगी आप दिए गए बिन्दु को ध्यान से देखे इस मदद से आप बडी आसानी से Vaccine Registration कर सकते है।

Covid Vaccine Registration

Aarogya Setu से Covid Vaccine Registration कैसे करें

अगर Cowin.gov.in वेबसाईट की मदद से आपके रजिस्ट्रेशन न हो सके तो आप आरोग्य सेतु एप की मदद से कोविड वैक्सीन रजिस्ट्रेशन कर सकते है, इसके लिए हमने नीचे सभी कुछ Step By Step How to Apply Online Covid 19 Vaccine Registration With Arogya Setu App नीचे समस्त बिन्दु को ध्यान दे। Aarogya Setup App से Vaccine Registration

Aarogya Setu ऐप से रजिस्ट्रेशन ऐसे करें:

  1. सर्वप्रथम आपके मोबाईल मे Aarogya Setup App होना चाहिए।
  2. होम स्क्रीन पर CoWIN जहॉ लिखा हो वहा पर क्लिक करें।
  3. Vaccination Registration वाले टैप पर क्लिक करें।
  4. Mobile Number डालें और Get OTP पर क्लिक करें।
  5. OTP को Verify पर क्लिक कर दें।
  6. Register for Vaccination पेज पर सभी डिटेल्स डाले।
  7. इसके बाद Register पर टैप कर दें।
  8. Appointment Schedule पर क्लिक करें।
  9. समय और तिथि सेलेक्ट करें
  10. Confirm पर क्लिक कर दें।
Covid Vaccine Registration Helpline Number : +91-11-23978046
Toll Free Number: 1075
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.