Cyclone Mocha: 2023 का सबसे चक्रवात तुफान 8 से 12 मई तक भारी बारिश 9 राज्यो मे बुरी खबर
भारत के अलावा तुफान और भारी बारिश कही न कही आते रहते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे IMD Report सामने आई है, जिसमे भारत के कुछ राज्यो के लिए भारी बारिश के लिए अलर्ट लागू कर दिया गया है, ऐसे मे बडी संख्या मे इस तुफान के बारे मे समाचार जारी किए जा रहे है, तो कौन कौन से राज्य इसकी चपेट मे आ सकते है, तथा बारिश, तुफान के साथ साथ कब से कब तक मौसम मे बदलाव रहेगा तथा उन राज्यो के नाम भी नीचे प्रस्तुत किए गए है। उपलब्ध मौसम विभाग द्वारा जारी की गई इस अलर्ट के बारे मे देश के सभी लोगो को ध्यान देना जरुरी है।

#Cyclone Mocha
उपलब्ध इस तुफान, चक्रवात का नाम मौसम विभाग ने साईक्लोन मोचा रखा है, जिसको लेकर पूरे भारत मे इन दिनो चर्चा का विषय का बना हुआ है। ये तूफान दक्षिण-पूर्वी बंगाल मे सबसे ज्यादा, और भी अन्य राज्यो मे कल से असर दिखा सकता है। क्योकी जारी की जाने वाली रिपोर्ट के अनुसार 8 मई से 14 मई तक इस चक्रवात का प्रकोप रहेगा जिससे कुछ स्थानो पर राज्य की प्रशासन व्यवस्था ने अलर्ट को भी जारी कर दिया है।
इस चक्रावत तुफान साइक्लोन मोचा ने देश के नदियो के पास बसे लोगो के मन मे समस्या खडी कर रहा है, जिसको लेकर प्रशासन ने पहले ही इस बारे मे सभी को सूचना दे दी गई है। आइए जानते है, कहा कहा इसका कहर देखने को मिलेगा।
यहॉ दिखेगा तूफान का असर
राज्यो मे 7 और 8 मई को अंडमान-निकोबार में ज्यादातर जगह हल्की बारिश होगी तथा कुछ स्थानो पर तेज भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी पर इसी बीच तेज हवाए चलेगी जो आकडो के अनुसार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंण्टा हो सकती है, वही 10 मई की यह रफ्तार 80 किमी/घंटा पहुंच सकती है। इस तुफान का मुख्य रास्ता पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों की ओर हो सकता है। तूफान का असर पूर्वी भारत से लेकर बांग्लादेश और म्यांमार तक पड़ सकता है।
कृपया इस जानकारी को जल्द से जल्द किसी और को भी जरुर शेयर कर सके जिससे समय रहते अपनी तैयारी पूरी कर सके इस चक्रवात तुफान सें।