Diwali Busines Idea : आज के समय मे त्योहारो के पर्व पर अधिकांस लोग इतना मोटा पैसा कमा लेते है, जिससे केवल कुछ ही त्यौहार मे लाखो रुपये तक की कमाई कर लेते है, ऐसे मे आज हमने कुछ चुनिन्दा लोगो से डिस्कशन करके इस दिवाली बेहतरी कमाई करने वाले अच्छे आइडिया की मदद से लाखो रुपये कमा सकते है, नीचे कुछ बेहतर जरुरी और 100% दिवाली मे चलने वाले बिजनस की बात कर रहे है आपको इसे ध्यानपूर्वक पढना पडेगा।
Diwali Business Idea
दिवाली का समय इसी महीने है, केवल 20 दिन के बाद दिपावली पर्व है, ऐसे मे व्यापारी और त्योहार से पैसे कमाने वाले लोगो के मन मे नए नए बिजनस प्लान आ रहे होगे तो उनके लिए कुछ खास बिजनस और प्रक्रिया को प्रस्तुत किया है।
#1. पटाखे की दुकान
आपको बता दे की ज्यादा बडी पटाखे की दुकान खोलने के लिए आपको लाइसेंस की जरुरत पडेगी ऐसे मे आप 100 किलो तक के पटाखे की बिक्री बिना किसी लाइसेंस के कर सकते है। यह बिजनस 10 हजार रुपये से शुरु किया जा सकता है।
#2. रंगोली प्रोडक्ट
आपको पता होगा ज्यादातर शहरो और अब ग्रामीण इलाको मे रंगोली बनाने का कारोबार करोडो रुपये मे है, ऐसे मे रंगोली के कई सारे प्रोडक्ट ऐसे है, जिसमे अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा सकता है, और इस दिवाली रंगोली के प्रोडक्ट की बहुत ज्यादा डिमांड रहने वाली है।
#3. मूर्ति की दुकान
दिवाली मे आपको पता होगा की इस दिन लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा होती है, ऐसे मे उनकी मूर्ति दिवाली के दिन भारत के प्रत्येक घरो मे मिलेगी इसलिए सस्ते दामो मे खरीदी गई मूर्तियो को दिवाली के समय अच्छे दामो मे बेच कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।
#4. सजावट की दुकान
दिवाली के समय इलेक्टानिक बाजार मे झालरे व अन्य बहुत सी सजावट के सामान की बहुत ज्यादा डिमांड होती है, ऐसे मे ज्यादातर लोग घरो को सजाने के लिए कई प्रकार की झालरो को लाते है ,ऐसे मे अभी से पहले से ही आप झालरो का व्यापार करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |