Driving License : ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए लाखो की संख्या मे देशभर मे लोग है, ऐसे मे यह संख्या RTO Office बिना जाए काम नही चलता है, ऐसे मे अगर आप 18 वर्ष के पूरे हो चुके है तो आप ड्राइविंग लाईसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। इसमे आपको अपनी आयु सीमा गाडी की डिटेल समेत कई जानकारी देनी पडेगी। अगर आप सही जानकारी देते है तो आपका फार्म स्वीकार करलिया जाएगा। आप घर बैठे ही अपना Driving License 10 Minute में बना सकते हैं। इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी विस्तार से जाने-
ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे बनवाए
नए नियम कानून और भारी भरकम हर्जाना लगने के भय से आरटीओ ऑफिस में लर्निंग लाइसेंस से लगने वाली भीड़ के बाद केंद्रीय परिवाहन मंत्रालय नें इस नियम को लागू करने में लगी है। आप अपने मोबाईल की मदद से बडी आसानी से DL बनवा सकते है, बस आपको कुछ बिन्दुओ को ध्यान देना होगा।
ऑनलाइन अप्लाई करे ताकि आप अपनी आवश्यकतानुसार ड्राइविंग लाइसेंस बनवा पाएँगे:
- Learning License (लर्निंग लाइसेंस)
- Permanent License (स्थायी लाइसेंस)
- International Driving License (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस)
- Duplicate Driving License (ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लिकेट)
- Light Motor Vehicle License (हल्के मोटर वाहन)
- Heavy Motor Vehicle License (भारी मोटर वाहन)
DL बनाए केवल 10 मिनट मे
आपको बता दें कि आप अपने घर बैठे ही अपना Driving License (DL) 10 मिनट में ही Apply कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले आपको सड़क परिवाहन की अधिकारिक वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा। और आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा। लर्निंग में अप्लाई करने के बाद आपको एक डेट मिलेगी उसी डेट पर आपको ड्राईविंग लाइसें की परीक्षा देनी होती है। और परीक्षा पास करने के बाद आपका लर्निंग लाइसेंस बन जाता है। फिर आप छः महिने के भीतर अपना Permanent Driving License बनवा सकते हैं।
Driving License के लिए जरुर दस्तावेज
इसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है। जैसे-
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइट फोटो
- 8वीं या 10वीं की मार्कशीट
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाईल नंम्बर
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |