Driving License : ड्राइविंग लाइसेंस नही बना है, तो ये करें घर बैठे ऐसे बनाए DL आरटीओ जाने की झंझट खत्म

बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाडी चलाना प्रदेश मे गैर कानूनी माना जाता है, ऐसे मे पकडे जाने पर चालान के साथ साथ गाडी सीज होने का खतरा ज्यादा रहता है, ऐसे मे पुलिस चालान और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सरकार द्वारा नए नियम जारी करती रहती है, ऐसे मे बडी संख्या लोगो को DL बनवाने अब किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना नही करना पडता है, कुछ जरुरी नियम भी जारी किए गए है, तथा नीचे हम आपको बताएगे की बिना RTO Officer जाए किस प्रकार से आप घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है।

driving license process

Driving License कैसे बनवाए

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आज से कुछ दिन पहले तक RTO Office के बहुत से चक्कर काटने पडते थे ऐसे मे ज्यादातर आफिस का यह काम बहुत से लोग नही करवा पाते थे या किसी बिचवलिए के चक्कर मे आकर पैसे दे देने के बाद भी काम नही हो पाता था ऐसे मे बडी संख्या मे इस विभाग मे गलती और चोरी पकडी जाती थी, ऐसे मे सरकार द्वारा इसपर कडे नियम और आधुनिक रुप से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को सबके लिए काफी आसान कर दिया गया है। आप अपने मोबाइल फोन या नजदीकी CSC Centre की मदद से बडी आसानी से अपना खुद से ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है।

Driving License के लिए क्या करें

ड्राइविंग लाइसेंस कई प्रकार के होते है, ऐसे मे ज्यादातर लोग दोपहिया, चारपहिया वाहनो को चलाने के लिए लाइसेंस बनवाते है, ऐसे मे जरुरी दस्तावेज के आधार पर आपका आवेदन किया जाएगा फिर आपकी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा ऐसे मे आनलाइन परीक्षा होनी है, जिसमे आपसे कुछ जरुरी ट्रैफिक चिन्ह के साथ अन्य प्रकार के यातायात से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाएगे जो बिल्कुल ही सरल होते है। आप नीचे दिए गए लिंक की मदद से देख सकते है, कि DL बनवाने मे किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।

Driving License बनवाने मे ये गलती न करें

लाइसेंस प्रक्रिया करते समय आपके ठीक कैमरे के सामने देखना ध्यान रहे पीछे कोई अन्य व्यक्ति न रहे। टेस्ट के समय कमरे में कोई अन्य आवाज नहीं आनी चाहिए, जिससे ऐसा लगे की आवेदक की टेस्ट में कोई सहायता कर रहा है। टेस्ट देते समय आवेदक कम्प्यूटर से इधर-उधर न देखे प्रक्रिया के दौरान सीट से न उठा जाए।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.