Driving License : ड्राइविंग लाइसेंस मोबाईल से 10 मिनट मे बनाए RTO जाने की झंझट खत्म

बहुत ही आसान हुआ Driving License बनवाना, आप घर बैठे ही 10 मिनट में ड्राइविंग लाईसेंस बना सकते हैं। आपको तो पता होगा कि बिना Driving License के गाड़ी चलाना नियम का उल्लंघन है। जिसमें कि पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। तो आप इस तरह की गलती करें ही नहीं जिससे आपको भारी जुर्माना चुकाना पड़े। तो आज हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे ड्राइविंग लाईसेंस कैसे बनाएं इससे सम्बन्धित पूरी जनकारी इसी पोस्ट के माध्यम से जाने-

DRIVING LICENCE UNDER 10 MINUTES

Driving License

अगर आपकी उम्र 18वर्ष या 18 वर्ष से ऊपर हो गई है तो आप ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिए योग्य हो गए हैं। तो आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं कियों कि हम आपको बताएंगें कि आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाईसेंस बनवा सकते हैं। आपको सबसे पहले लर्निग लाईसेंस के लिए अपलाई करना होता है। इसके लिए आपके पास निम्न डोक्युमेंट होने बहुत ही आवश्यक है। बिना पूरे डोक्यूमेंट के आप अपना आवेदन नहीं कर पाएंगे। तो आपके पास निम्न Document होना बहुत ही अवश्यक है।

Driving License के प्रकार

लाइसेंस कई प्रकार के होते है, ऐसे मे आपको किस प्रकार की गाडी चलानी है क्योकी गाडियो मे भी कई प्रकार के वाहन होते है, ऐसे मे सरकार ने इसके लिए जरुरी नियम और निर्देश जारी किया है, इन लाइसेंस के बारे मे आपको अच्छे ढंग से पता होना चाहिए।

  1. (लर्निंग लाइसेंस) Learning License
  2. (स्थायी लाइसेंस) Permanent License
  3. (हल्के मोटर वाहन) Light Motor Vehicle License
  4. (भारी मोटर वाहन) Heavy Motor Vehicle License
  5. (अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस) International Driving License

Driving License Important Details

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए
  • आयु प्रमाण पत्र ( जन्म प्रमाण पत्र, कक्षा 10वीं की मार्कशीट वोटर आई डी)
  • पता प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, बिजली बिल)
  • मोबाइल नंम्बर
  • पासपोर्ट साइट दो फोटो होने आवश्यक है।

Driving License Helpline Number

  • Driving License office Toll-Free Number:- +91-120-2459169
  • Driving License  office Helpline Number:- 1800-1800-152
  • Driving License office timing:- 6:00 AM – 10:00 PM
  • Driving License office Email:-wim.rth@nic, in
  • Driving License  website :- helpdesk-sarathi[at]gov[dot]in

Driving License बनवाने की बहुत सी प्रक्रिया है, इस प्रक्रिया से आपको जरुर मदद मिली होगी ऐसे मे किसी प्रकार के कोई प्रश्न या पूछताछ करनी हो तो नीचे कमेंट मे पूछे तथा इस लेख को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और मित्र को जरुर भेजे।

Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.