Drop Shipping Business Idea : मात्र एक फोन से घर बैठे कमाए 50,000 महीना बडे आराम से उठा लो लाभ

Drop Shipping Business In India : सिर्फ फोन और इंटरनेट कनेक्शन की मदद से आप शुरू कर सकते हैं अपना खुद का बिजनेस ना ही आपको इसमें कोई पैसा लगाना है और ना ही कोई ऑनलाइन स्टोर खोलना है, चलिए जानते हैं कैसे कर सकते हैं आप ऐसा कोई अनोखा बिजनेस आज जो बिजनेस आईडिया हम आपको बताने वाले हैं उसमें ना आपको कोई डेलिवरी की टेंशन लेनी है ना ही कोई स्टॉक अपने पास रखने की टेंशन और यह बिजनेस आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं यह आईडिया है ड्रॉप शिपिंग का ड्रॉप शिपिंग एक सिंगल वेंडर ई-कॉमर्स बिजनेस होता है जिसमें आप प्रोडक्ट्स अपने पास नहीं बल्कि मैन्युफैक्चरर से अरेंज करते हो।

dropshipping business idea
dropshipping business idea

Drop Shipping Business Idea

जिसो डिजिटल मार्केटिंग के जरिए बेचते हो आसान शब्दों में कहे तो ड्रॉप शिपिंग ऑनलाइन ई ट्रेडिंग होता है जहां आप कहीं से प्रोडक्ट्स खरीदते हो और उसमें अपना मार्जिन ऐड करके उसे ऑनलाइन ही किसी तीसरे इंसान को किसी वेबसाइट के थ्रू बेच देते हो अब सवाल आता है कि भाई ड्रॉप शिपिंग होती कैसे है यह करने का एक बहुत ही आसान सा प्रोसेस है आप अपना कोई ऑनलाइन स्टोर बिल्ड करते हो किसी भी सोशल मीडिया साइट पर जैसे WhatsApp/Instagram पर है उससे प्रोडक्ट्स की थोड़ी इमेजेस लेकर उन्हें अपनी वेबसाइट या अपने ऑनलाइन स्टोर पर डिस्प्ले पर प्राइस टैग के साथ लगा देते हो ओबवियसली अपना मार्जिन ऐड करने के बाद जैसे सप्लायर आपको प्रोडक्ट दे रहा है 1000 का तो आप अपने स्टोर पर उसका प्राइस रख दीजिए 1500 का अब आपको करना है इंतजार किसी कस्टमर के आने का यह ध्यान दीजिएगा।

Drop shipping से ऐसे कमाए

कि आपको पहले ही उस सप्लायर को पे नहीं करना है बल्कि आपके पास उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए एक ऑर्डर आ जाता है आपको उस सप्लायर के पास ऑर्डर प्लेस कर देना है बस अब हो गया है आपका काम क्योंकि अब आपका सप्लायर खुद ही वो प्रोडक्ट खरीदार तक पहुंचा देगा आपको सिर्फ खरीदार का एड्रेस सप्लायर को देना है। अब पूरे प्रोसेस में मार्केटिंग का काम करते हो बाद में प्रोडक्ट भिजवा पैकेजिंग प्रोडक्ट शिपिंग करना यह सब सप्लायर या होलसेलर का हेडेक है खैर ये सब तो था इजी पार्ट इसमें आपको अपनी मार्केटिंग स्किल्स पर खास ध्यान देना होगा। सारा खेल उसी का है आपकी प्रेजेंटेशन स्किल्स इतनी अच्छी होनी चाहिए कि लोग उत्सुक हो जाए आपका प्रोडक्ट लेने के लिए इसके लिए आपको डिजिटल मार्केटिंग आना बहुत जरूरी है अब आपको कस्टमर को प्राइस बताने से पहले यह ध्यान रखना होगा कि आप यह ऐड्स चलाने में जो इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं उसकी भी पैसे अपने प्रोडक्ट के प्राइस से निकाल ले।

Drop Shipping से कमाई ऐसे होगी

अब जैसे मानिए कि आपने ऐड्स चलाने के लिए 200 की इन्वेस्टमेंट की और होलसेलर ने आपको 1000 का प्रोडक्ट दिया तो आप अपने प्रोडक्ट का फाइनल प्राइस 1200 से ऊपर ही रखिएगा जिससे कि आपके प्रोडक्ट का प्राइस ऐड्स चलाने का प्राइस और आपका मार्जिन सब निकल जाए एक और चीज का ध्यान रखिएगा कि मार्केट में आपके जैसे प्रोडक्ट्स और लोग भी बेच रहे हैं तो उनके प्राइस को भी ध्यान में रखकर ही अपने प्रोडक्ट के प्राइस को सेट कीजिएगा ऐसा प्रोडक्ट चूज कीजिएगा जिसमें आपका मार्जिन अच्छा खासा निकल जाए आप जितनी बिक्री कर पाएंगे उतना प्रॉफिट कमा पाएंगे cheggindia.com के मुताबिक आप ऑन एन एवरेज महीने का 20 हजार से ₹50 लाख तक कमा सकते हैं।

इन वेबसाईट से शुरु करें Drop Shipping Business

इंडिया में ऐसी बहुत सी साइट्स हैं जहां आप ड्रॉप शिपिंग के लिए प्रोडक्ट्स देख सकते हैं, जैसे – Amazon, Aliexpress, Doba, Vidaxl.com आदि बहुत सी वेबसाईट्स उपलब्ध है।आपको कुल पांच स्टेप्स फॉलो करने होंगे पहला ड्रॉपशिपर के साथ एक एग्रीमेंट साइन कीजिए फिर कस्टमर ऑनलाइन ऑर्डर करेगा आप ऑर्डर एक्सेप्ट कर लीजिए फिर आप वो ऑर्डर होलसेलर को फॉरवर्ड कर दीजिए फिर ड्रॉपशिपर आपका प्रोडक्ट कस्टमर को भेज देगा और आपका काम खत्म कैसा लगा आपको ये आईडिया और आप क्या प्रोडक्ट बेचना चाहेंगे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here