Sasta DSLR Phone : देशभर मे इन दिनो बहुत से ऐसे स्मार्टफोन लान्च होते रहते है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को सबसे ज्यादा एक ऐसे फोन की जरुरत होती जिसका कैमरा सबसे तगडा होने जरुरी है, तो अगर आप भी सस्ते मे कम बजट मे DSLR जैसा कैमरा वाला फोन चाहते है, तो जिस स्मार्टफोन के बारे मे बात करुगा उस फोन के बारे मे सम्पूर्ण डिटेल्स नीचे प्रस्तुत की गई है, जिसे पढने के बाद 100% आपको इसी फोन की डिमांड हो जाएगी।
Sasta DSLR Smartphone
स्मार्टफोन की बता करे तो आपको OnePlus Nord CE 2 Lite 5G Smartphone अभी हाल ही मे लांच किया गया है, जिसकी कैमरा क्वालिटी अन्य फोन की तुलना मे बहुत ही ज्यादा खतरनाक है, आप इस फोन के कैमरे के दिवाने हो जाएगे क्योकी IPhone, VIVO जैसी कम्पनी के स्मार्टफोन के कैमरे के आगे सब फिके लगे आइए जानते है, इस फोन के बारे मे पूरी डिटेल्स विस्तार से।
- इस फोन मे OnePlus का DSLR जैसी कैमरा क्वालिटी उपलब्ध है।
- आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा.
- 5000mAh की बैटरी
- 5G में 6.59-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है
- Full HD + रेज्योलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
- 16MP का सेल्फी कैमरा
- स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है.
- फोन 8GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है. इसमें 128GB स्टोरेज मिलेगा
कितने मे मिलेगा यह स्मार्टफोन
उपलब्ध फोन की बात की जाए तो वर्तमान समय मे इसकी कीमत 19,999 रुपये है, वही आप इसे कई प्रकार से खरीद सकते है ,जैसे Amazon पर फोन उपलब्ध जहा पर अगर आपके पास HDFC का कार्ड है, तो आपको इसमे 4,000 रुपये का डिस्काउन्ट मिल जाएगा, अगर आपको पास GST Number है ,तो 28 प्रतिशत छुट् मिल जाएगी। EMI ट्रांजेक्शन पर आप 1250 रुपये तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |