DSSSB New Bharti Recruitment 2024 : दिल्ली सबोआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड मे निकली बंपर भर्ती सभी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे महिला एवं पुरूष इच्छुक उम्मीदवारो के लिए बडी खुशखबरी जल्द करे आवेदन ऐसे मे दोस्तो स्टोनोग्राफर व TGT और अन्य पदो पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमे लगभग 1499 पदो पर भर्ती होनी है। ऐसे मे अगर आप 10वी 12वी व ग्रेजुएशन पास है तो जल्द से जल्द करे आवेदन बहुत ही अच्छा सुनहरा मौका है एक सरकारी नौकरी पाने का तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको इस भर्ती के बारे मे पुरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
DSSB Bharti
दोस्तो दिल्ली सबोआर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड से एक बहुत ही बडे पदो पर भर्ती निकल कर आ चुकी है। जिन उम्मीदवारो को इस भर्ती का बे सब्री से इंतजार था अब वह इस वैकेंसी मे आवेदन करके अपने सारे सपने पूरे कर सकता है। ऐसे मे दोस्तो यह दिल्ली सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की तरफ से निकाली गई है, जिसमे स्टोनोग्राफर सहित कई पदो पर भर्ती होनी है जिसमे टोटल 1499 पदो पर भर्ती है। अगर आप इस वैकेंसी मे आवेदन करने के लिए इच्छुक है तो आपको योग्यता, दस्तावेज, आयु सीमा, आवेदन फीस, चयन प्रक्रिया के बारे मे जानकारी होनी चाहिए ध्यान दे।
आवेदन करने की महत्तवपूर्ण तिथियां
- आवेदन शुरू- 19/03/2024
- आवेदन की अंतिम तारिख- 17/04/2024
- परीक्षा शुल्क भुगतान अंतिम तिथि 17/04/2024
- एड्मिट कार्ड तिथि- परीक्षा से पहले जारी होगा।
आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता और चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता इस भर्ती के नोटिफिकेशन के अनुसार कई प्रकार के पदो पर भर्ती निकाली गई है, जिसमे सभी के लिए अलग अलग योग्यता रखी गई है। इस वैकेंसी मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको 10वी पास होना चाहिए 12वी पास होना चाहिए और साथ मे ग्रेजुएशन किया हो किसी भी मान्यता प्राप्त युनिवर्सिटी से. और साथ किसी भी स्ट्रीम के साथ 2 वर्ष का डिप्लोमा होना चाहिए। और एक साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। यह योग्यता लिवेस्टोक इस्पेक्टर के लिए होना चाहिए। कैंटीन अटेंडेंस के लिए 10वी पास होना चाहिए और बांकी सभी पदो के लिए ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
टोटल पदो का विवरण
ऐसे मे DSSSB मे निकले पदो के विवरण की बात करे तो टोटल पदो की संख्या 1499 है जिसमे UR- 650, OBC-393, EWS-146, SC-185, ST-125, टोटल मिलाकर 1499 पद है। जो अलग अलग योग्यता के साथ फार्म भरे जाएंगे।
आयु सीमा
दोस्तो इस वैकेंसी मे आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारो के आयु की बात करे तो 18 वर्ष से लेकर 25-37 वर्ष तक इस वैकेंसी मे आवेदन कर सकते है।( पोस्ट वाइज) इस वैकेंसी मे आरक्षित इच्छुक उम्मीदवारो को आयु सीमा मे छूट भी दी जाएगी।
आवेदन फार्म शुल्क
ऐसे मे दोस्तो आवेदन शुल्क की बात करे तो जनरल ओबीसी ईडब्लूएस के मात्र 100 रूपये लगेगा। और एससी, एसटी व पीएच का आवेदन शुल्क 0 लगेगा। और सभी महिला कैंडीडेट का कोई भी शुल्क नही लगेगा।
Official Website : Click Here