E-Shram card-2022 : ई-श्रम कार्ड वालो के लिए बडी खुशखबरी आ गई है खातो मे अगली किस्त जी हाँ दोस्तो जिनका-जिनका बना है ई-श्रम कार्ड और करवाया है E-KYC तो उनके खातो मे आ गया है पैसा । तो देर ना करते हुए जल्द अपना खाता चेक करे। और हम बात करे इसके अगले किस्त की तो वह भी सरकार द्वारा सभी के बैंक अकाउंट मे पैसा लगा देगी। तो चलिए देस्तो आज हम इस लेख की मदत से आपको पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
E Shram Card
ई-श्रम कार्ड बनवाने वालो के खातो मे आ रहा है पैसा, ई-श्रम योजना मे पंजीकृत जनपद के सभी कार्ड धारको को प्रतिमाह एक हजार रूपये का आर्थिक लाभ दिया जाएगा। सरकार द्वारा यह योजना गरीबी रेखा वाले के लिए लागू किया गया था जो कि हर व्यक्तियो के खातो मे 1000 रूपये की राशि देगी, इसमे सरकार ई-श्रम कार्ड वालो के खातो मे हर महीने 1000 रूपये दे रही है । वही श्रम विभाग को मिले लक्ष्य के अनुसार ई-श्रम कार्ड 90 प्रतिशत बनाए जा चुके है । जिन लोगो ने अभी तक नही बनवाया है वो लोग जल्द से जल्द बनवाले नही तो आप लोगो के खातो मे नही आएगा पैसा। यह एक केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है सरकार का उद्देश्य यह है कि जितने भी इस योजना के अंतर्गत आते है ,जो पात्र है उनके खातो मे सरकार एक हजार रूपये हर महीने दे रही है। जितने भी लोग दिसंबर व जनवरी मे बनवाए है,उनका पैसा भी आ गया है चेक करे अपना खाता।
E Shram Card KYC
ऐसे मे बहुत से ऐसे लोग है जिनका पैसा नही आरहा है उसका कारण यह है कि ,जिन लोगो ने E KYC करवाया है उनका तो आ रहा है जो लोग नही करवाए उनका नही आरहा है । कुछ ऐसे भी लोग है जिनकी पहली किस्त आई है ।और दूसरी अभी तक नही आई है ।तो इसका यही कारण है,हमे न्यूज व खबरो के माध्यम से जानकारी मिली है कि सरकार लगभग इस महीने तक मे सभी के खातो मे पैसा लगा देगी,ऐसे मे जितने भी इसके लाभार्थी है। उनके लिए एक खुशखबरी की बात है देर न करे अपने अपने खाता चेक करे