E Shram Card : ई श्रम कार्ड योजना के अन्तर्गत लाखो की संख्या मे उत्तर प्रदेश के अन्तर्गत श्रमिक रजिस्टर्ड हुए है, जिन्हे सरकार द्वारा पहली किस्त 500 रुपये की जारी कर दि गई थी ऐसे मे अभी और भी बहुत से श्रमिक और गैर श्रमिको ने इसके आवेदन किए है जिन्हे सरकार द्वारा दुसरी किस्त 1000 रुपये का इंतजार है, ऐसे मे यह दुसरी किस्त कब जारी होगी इस विषय पर नीचे सभी कुछ जरुरी अपडेट उपलब्ध है, नीचे दिए गए सम्पूर्ण अपडेट को पढे।
E Shram Card
ई श्रम कार्ड योजना का लाभ पाने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाईट की मदद से इसके लिए Online आवेदन करना होगा जिसकी मदद से आपको इस योजना की सम्पूर्ण जरुरी दस्तावेज को आयोग की वेबसाईट पर बताना होगा ऐसे मे खाता संख्या, आधार कार्ड, राशन कार्ड, नाम, पता, और कार्य को ठीक ठीक विवरण अगर आपने भरा है, और पहली किस्त अगर आपको खाते मे पहुच चुकी है तो आपको चिन्ता करने की जरुरत नही है ऐसे मे जिन्होने अभी हाल ही मे नया आवेदन किया है, उनके लिए नीचे दिए गए बिन्दुओ का मिलान करे जिसकी मदद से आपको ज्ञात हो जाएगा की आवेदन मे आपको समय रहते क्या ठीक करनावा होगा।
E Shram Card Update
ई श्रम कार्ड मे अगर आपने खाता संख्या और आधार कार्ड सम्बन्धित जानकारी मे गलती की है, तो आपको अगली किस्त का पैसा आपके खाते मे नही आएगा ऐसे मे समय से पहले इसे अपडेट करवा ले और अन्य जानकारी को भी एक बार खुद से चेक जरुर करले। इसके लिए आपके पास आवेदन के दौरान एक प्रिंट पेपर मिला होगा जिसमे सभी जरुरी जानकारी का मिलान करले कि क्या ठीक है, क्या गलत और अन्य CSC Center मे जाकर इसकी जॉच करवा ले।
E Shram Card दुसरी किस्त कब जारी होगी
सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार वे श्रमिक जिन्होने अपने आवेदन को 31 दिसम्बर 2021 के पहले के आवेदन करने वालो के पहली किस्त का पैसा 500 रुपये सभी के खाते मे भेजा जा चुका है, ऐसे मे बहुत से श्रमिको को 1000 रुपये भी प्राप्त हुए है, ऐसे मे अभी चुनाव प्रक्रिया शुरु हो रही है, ऐसे मे दुसरी किस्त की प्रमुख सूचना 10 मार्च के चुनाव के खत्म होने के बाद ही शुरु की जानी है, ऐसे मे शायद 15 मार्च की सरकार द्वारा दुसरी किस्त जारी कि जा सकती है।
E Shram Card सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए तो कृपया नीचे कमेंट मे पूछ सकते है, तथा दी गई जानकारी को किसी अन्य तक जरुर शेयर करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |