Earn Money Online : वेबसाईट से पैसे कमाने के लिए लाखो की संख्या मे लोग खोजते रहते है, अधिकतर लोग वेबसाईट तो बना लेते है, पर उस वेबसाईट का मदद से पैसा नही कमा पाते है, तथा वे लोग जो अभी वर्तमान मे वेबसाईट से पैसे तो कमा लेते है, पर बहुत कम कमाई कर पाते है, तो उनके लिए यह लेख काफी ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, क्योकी अगर आप एक News Agency, Blogger, Youtuber है, तो आप बडी आसानी से अपनी कमाई कर सकते है और मोटा पैसा कमा सकते है इसके लिए मै आपको मदद करुगा और बताउगा कैसे आप मेरे दिए गए टिप्स की मदद से आसानी से मोटा पैसा कमा सकते है।
Mgid ads से पैसे कमाए
वर्तमान मे लाखो की संख्या मे वेबसाईट आपको देखने को मिल जाएगी पर अधिकतर वेबसाईट पर आपको गुगल द्वारा दिए जाने वाले एडसेंस के एड्स देखने को मिलेगे पर वर्तमान मे धीरे धीरे एड्सेंस अपनी कमाई ब्लागर्स की कम कर रहा है, जिसमे एक प्रतिष्ठित न्यूज एजेंसी द्वारा अभी हाल ही मे ट्विट किया गया था जिसमे उनके ब्लाग पर 1 लाख से 3 लाख प्रतिदिन के यूजर्स थे पर पहले कमाई प्रतिदिन की 300 से 500$ तक हो जाया करती थी अर्थात प्रतिदिन के 40 से 50 हजार वही अब 1 से 3 लाक ट्रैफिक पर 100$ भी बडी मुस्किल से बनते है।
तो उनके लिए मै यही कहना चाहुए आप Mgid Ads का प्रयोग करके अपनी कमाई को 10 गुना तक बढा सकते है, एडसेंस के मुकाबले मै आपकी पूरी मदद करुगा एड्स सेटअप से लेकर पेमेंट प्रोसेस और कमाई को बढाने मे।
Mgid Ads से 100$ प्रतिदिन कमाए
सबसे आप दो प्रकार से इसके एड्स लगा सकते है, जिसमे आप हमे डायरेक्ट काल या व्हाट्सएप करके Ads सेटअप करवा सकते है, जो की सबसे बेहतर होगी क्योकी हम तुरन्त आपकी वेबसाईट को अप्रुव्ड करवाने मे सझम है, और अन्य बहुत सी मदद के लिए आपको WhatsApp द्वारा बढिया सपोर्ट देगे।
दूसरी प्रक्रिया आप हमारे लिंक की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते है पर इस प्रक्रिया मे आपको थोडा समय लग सकता है, व कई परेशानिया आ सकती है, जैसे पेमेंट, एड्स सेटअप, ब्लाकिंग प्रचार, स्पीड सम्बन्धित तो यह सुविधा मे समस्या हो सकती है।
क्या Mgid की कमाई AdSense से बेहतर है?
उपलब्ध कई महीनो से हम और हमारे अलावा अन्य 10 बढिया न्यूज एजेंसी इस प्लेटफार्म की मदद से एड्स का प्रयोग कर रहे है, तो आपको पता दे की इसकी मदद से वर्तमान मे एडसेंस से बढिया रेवेन्यू प्राप्त हो रहा है, जो काफी बेहतर है, तथा सपोर्ट के साथ एड्स लोड और बेहतर डेशबोर्ड और सपोर्ट मिलता है, जहॉ पर किसी भी प्रकार की चिन्ता करने की जरुरत नही पडती है।