Education Loan : पढाई के लिए पैसे नही है, तो ऐसे पाए 15 लाख रुपये अपनी पढाई के लिए

Education Loan : पढाई करने के लिए पर्याप्त मात्रा मे पैसे नही है, तो चिन्ता न करें सरकार द्वारा बहुत सी योजनाए जारी की जाती है, जिसके अन्तर्गत बहुत से छात्रो को मँहगी पढाई करने के लिए सरकार लाखो रुपये दे रही है, जिसके अन्तर्गत कई राज्यो मे इस योजना से हजारो की संख्या मे छात्र पढाई कर रहे है, तो नीचे हमने साधारण तरीके से बताया है, की किस प्रकार से आप बडी आसानी से पढाई के लिए पैसे पा सकते है।

education loan kase paaye

Education Loan 

भारत में Medical Course के लिए निजी College में फीस 50 Lacs तक बढ़ सकती है। भारत में Business School 10 Lacs से ज्यादा चार्ज करते हैं। Foreign में, Higher Education की लागत बहुत अधिक है। Educational Loan लेते समय कुछ Basic Requirements को पूरा करना आवश्यक है। ये Conditions इस प्रकार हैं। भारत में, Education Loan की Interest Rates बैंकों के अनुसार अलग-अलग होती हैं। हालांकि, यह 12.00% और 16.00% के बीच कहीं भी हो सकता है, जो निश्चित रूप से बैंक की आधार उधार दर और अन्य कारकों पर निर्भर करता है।

Education Loan Eligibility

  • Loan के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार India का विद्यार्थी होना चाहिए।
  • उसे India या Foreign में मान्यता प्राप्त Educational Institutions में प्रवेश की पुष्टि होनी चाहिए।
  • Loan आवेदन के दौरान उम्मीदवार की Age 18 – 35 Years के दायरे में आनी चाहिए।
  • उसे Undergraduate/ Postgraduate Degree या PG Diploma होना चाहिए।
  • आवेदक का UGC/AICTI/Government आदि से संबद्ध किसी College या University में सुरक्षित प्रवेश होना चाहिए।
  • Full Time Course करने वाले Students को एक सह-आवेदक होना चाहिए जो माता-पिता/अभिभावक या पति/पत्नी/सास-ससुर (विवाहित उम्मीदवारों के मामले में) हो सकता है।
Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.