Emergency Loan : पैसे की जरुरत है, ऐसे मिलेगा 5 मिनट मे इमरजेंसी फ्री लोन जाने प्रक्रिया

Emergency Loan : लोन का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगो को दिमाग मे परेशानिया आती है, की लोन तो ले लेगे पर चुकाएगे कैसे ऐसे मे इन सबसे झुटकारा मिलेगा आपको ज्यादातर इमरजेंसी लोन की जरुरत स्वास्थ्य के लिए, पढाई के लिए, शादी विवाह से सम्बन्धित व आदि बहुत से जुरुरी कामो मे ईमरजेंसी लोन की जरुरत पडती है, ऐसे मे नीचे हमने बडी आसानी से बताया हुआ है, की कैसे आपको यह इमरजेंसी लोन प्राप्त करना होगा।

free loan process
free loan process

Emergency Loan

अचानक ज्यादातर लोगो को पैसो की जरुरत बहुत ही ज्यादा हो जाती है, और उधार पैसे देने को कोई राजी नही होता है, तो आपको अब इसकी चिन्ता खत्म कर देनी है। क्योकी ऐसी स्थिति मे आपको पर्सनल लोन लेना ज्यादा बेहतर आप्शन रहता है। इसके लिए आपको कोई सिक्योरिटी गारंटी जमा करने की जरूरत नहीं होती है। आप पर्सनल लोन का यूज किसी भी काम के लिए कर सकतें हैं. साथ ही इस लोन के लिए बहुत कम ऑफिशियल प्रोसेस होती है।

Emergency Loan Offer

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) अपने ग्राहकों को 9.75 फीसदी की दर से पर्सनल लोन दे रहा है। ये लोन 5 लाख रुपये पर पांच साल के लिए दिया जा रहा है. जिसकी ईएमआई 10,562 रुपए महीना की बनती है.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने कस्टमर्स को 9.8 फीसदी के इंटरेस्ट रेट पर पांच लाख रुपये का  पर्सनल लोन दे रहा है. जिसकी ईएमआई 10,574 रुपये महीना बनेगी. इसकी अवधि भी पांच साल है.

बैंक ऑफ बड़ोदा  से आप 10.2 की ब्याज दरों पर पांच साल के लिए 5 लाख तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. जिसके लिए आपको 10,673 रुपये की मासिक ईएमआई देनी पड़ेगी.

अपने प्रश्न पूछे