Flying Car Launch : देश मे उडने वाली कार लान्च जाने कितने रेट मे मिलेगी अब हवा मे उडेगी कारे

Flying Car Launch : विश्व मे कार की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढती जा रही है, जिसके बाद तरह तरह की कारे बन रही है जिसमे अभी हाल ही मे फ्लाइंग कार भी लान्च की जा चुकी है, जिसके बाद विश्व मे काफी ज्यादा इस कार को लेकर लोगो के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, अधिकतर लोग इस कार के बारे मे जानना चाहते है, कि कैसे चलेगी कितने मे मिलेगी और कितना इसका माइलेज है, इस बारे मे विस्तार से नीचे हमने बताया है।

flying car launch
flying car launch

Flying Car Launch

इस कार का नाम Alef Aeronautics रखा गया है, इस कार को बनाने का कार्य वर्ष 2016 से ही शुरु किया जा चुका था जिसमे पहले ही कई वर्षो पहले इसका एक प्रोटोटाइप तैयार करके पेश किया गया था पर पहले इस कार को कोई आम नागरिक नही चला सकता था, जिसे केवल टेक्निकल और एक्पर्ट ही चला सकते थे पर अभी हाल ही मे इसमे बदलाव कर सब कुछ बिल्कुल एक कार जैसा बना दिया है, जिससे आपको ऐसा बिल्कुल नही लग सकता है, की यह चलने वाली कार है, या उडने वाली कार, अनोखे इस कार को अभी US मे मंजूरी मिली है जिसे अभी वहा इसे चालू किया गया जल्द ही यह अन्य देशो मे भी आ जाएगी।

Flying कार कितने की मिलेगी

इस कार को बनाने वाली कम्पनी एलेफ एयरोनाटिक्स जिने Model A नाम से इस कार को लान्च किया है, इसकी रेंज 200 मील अर्थात 321 किलोमीटर है, ये कार हवा मे 177 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। तथा इसकी कुल कीमत अमेरीका मे 300,000 डालर है, यानी करीब 2 करोड 46 लाख रुपये। इस कार को देशभर मे लगभग 2025 तक तक शुरु कर दिया जाएगा जो आने वाले भविष्य मे बिना रोड झंझट, जाम से झुटकारा मिल जाएगा विश्व दिन प्रतिदिन टेक्नोलाजी की दुनिया मे बढता जा रहा जिससे बहुत से चीजे और भी आसान होती जा रही है।

कृपया इस लेख को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को जरुर शेयर करें ताकी उन्हे भी इसके बारे मे पता चल सके।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.