Fortuner 2024 Model : फार्च्यूनर का नया माडल देखलोगे पागल हो जाओगे मात्र 32 लाख से शुरु

Fortuner 2024 Model : फार्च्यूनर का नया माडल भारत मे जल्द ही लान्च होने को है, ऐसे मे बडी संख्या मे टोयोटा कंपनी ने ऑफिशियल ई 2024 फॉर्च्यूनर गाड़ी का अभी हाल ही मे जारी किया गया है, इस कार को थाईलैंड मे सबसे पहले लान्च किया गया है जिस दिन इसकी लान्चिंग हुई उसी दिन लाखो की संख्या मे इसके चाहने वाले लोग आनलाइन बुकिंग करने के लिए बेताब है, पर आपके इस नए माडल मे पिछले माडल के मुकाबले क्या क्या नया मिलेगी इस बारे मे विस्तार से नीचे पूरी जानकारी को बताया गया है।

FORTUNER 2024 MODEL
FORTUNER 2024 MODEL

Fortuner New Model

फार्च्यूनर का नया माडल भारत मे आने मे देरी है, पर कुछ फोटो और विडियो के माध्यम से आप इसके सभी फीचर्स के बारे जानेगे, आने वाले 2024 वाले इस नए माडल मे आगे दिए गए फ्रंट ग्रिल मे बहुत ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा जिसके बाद गाडी का पूरा लुक ही काफी ज्यादा आकर्षक लगने लगा है, इस कार की खुबसुरती अब आने वाली नई माडल मे कुछ ज्यादा ही देखने को मिलेगी। टोयोटा फॉर्च्यूनर एक 7 सीटर एसयूवी है जो Rs. 32.99 – 50.74 Lakh* रुपये* की प्राइस रेंज में उपलब्ध है। यह 7 वेरिएंट्स, 2 इंजन और 2 ट्रांसमिशन के साथ मैनुअल & ऑटोमेटिक में उपलब्ध है। फॉर्च्यूनर 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। टोयोटा फॉर्च्यूनर के माइलेज, परफॉर्मेंस, प्राइस और यूजर्स के ओवरऑल एक्सपीरियंस के आधार पर 937 से ज्यादा यूजर रिव्यू भी देखिए।

  • माइल्ड-हाइब्रिड डीजल इंजन की संभावित शुरूआत है।
  • मौजूदा 2.8-liter डीजल इंजन में 48V बैटरी और एक इलेक्ट्रिक मोटर जनरेटर को एकीकृत करके Fortuner की ईंधन दक्षता और पर्यावरणीय प्रदर्शन को बढ़ाना है।

Fortuner New Model के बारे मे पूरी जानकारी

फार्च्यूनर का नया माडल 77,000 रुपये ज्यादा मे उपलब्ध होगा वास्त मे यह कार अपने कई माडल मे उपलब्ध है, इसकी शुरुआती कीतम 32.79 लाख रुपये से शुरु होकर 50.34 लाख रुपये एक्स शोरुम तक है, सेफ्टी फीचर्स की बात करे तो इसमे पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और एबीएस के साथ ईबीडी दिए गए हैं।

  • माइलेज सबसे अच्छा 4 बाई 2 मे है, जिसमे 10 का ऐवरेज कंपनी आपको दे रही है।
  • फ्यूल टाइप की बात करे तो अभी केवल डीजल वेरियंट मे यह उपलब्ध है।
  • इंजन 2755 सीसी का मिलेगा।
  • यह 4 सिलेंण्डर मे उपलब्ध होगा।
  • अधिकतम पावर 201 rpm
  • यह कार पुरी तरह आटोमेटिक ट्रांसमीशन मे आती है।
  • इसकी सर्विस कास्ट औसत 5 साल मे 6,344 रुपये आती है।
अपने प्रश्न पूछे