Fortuner New Model : देशभर मे भौकाली गाडियो की बात करे तो फार्च्यूनर के टक्कर की कोई भी गाडिया अभी मार्केट मे उपलब्ध नही है, क्योकी इसकी बनावट और यह गाडी का आकर्षक लुक हर किसी को खुब ही ज्यादा पसंद आ रहा है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस गाडी को खरीदने की बहुत ही ज्यादा चाहत रहती है, तो उन्ही के लिए आज हम आपको बताने जा रहे है ,की उपलब्ध कार का एक नया माडल अभी हाल ही मे लान्च किया गया जो इतना धासू वेरिएंट है, जिसकी चर्चा इन वक्त कार इंडस्ट्री मे सबसे ज्यादा की जा रही है, इस बारे मे पूरी जानकारी और पूरी खबर को नीचे प्रस्तुत किया गया है, जानलो कितने मे मिलेगी और पूरानी वाली से नई वाली मे क्या अन्तर है।
Fortuner New Model
फार्च्यूनर गाडी का भौकाल अब नए वेरिएंट मे आ गया जिसकी डिमांड बहुत ही ज्यादा हो रही है, अब कंपनी इसके नेक्स्ट जेनेरेशन मॉडल पर काम कर रही है। Toyota Motor (टोयोटा मोटर) ने थाईलैंड में अपडेटेड Fortuner एसयूवी लॉन्च कर दी है। जिस माडल का नया नाम Toyota Fortuner टीआरडी स्पॉर्टिवो भारत में लॉन्च, की गई है, इसकी अलग पहचान इसके फ्रंट की ग्रील और एलाए व्हील्स के साथ साथ अन्य सेफ्टी फिचर्स भी एड किए है, जिसके बारे मे नीचे सभी कुछ बताया गया है।
Fortuner New Model Specification
भारत में आने वाले वैरियंट में क्रोम की बजाय काले रंग का इस्तेमाल किया गया है। इसके फ्रं ग्रिल पर काले रंग का ग्रिल होगा, जो कि एयर डैम के साथ मिलता है। टोयोटा TRD Sportiv0 में लाल और काले रंग के ग्राफिक्स हैं, जो कि ग्रिल और दरवाजों पर ‘TRD’ लोगो के साथ आते हैं। इसमे 2.8 लीटर डीजल इंजन दिया गया है, यह इंजन 175 हॉर्सपावर की अधिकतम ताकत और 450 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Fortuner TRD Sportiv0 की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 31 लाख रुपये रखी है। जबकि आन रोड प्राइस 36.88 लाख रुपये है। वही RTO व अन्य चार्ज जोडकर रेट मे बढोत्तरी होना सम्भव है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को इस कार को लेने का काफी ज्यादा शौख है, कृपया इस खबर को दिए गए व्हाटस्एप शेयर बटन की मदद से किसी अन्य कार के चाहने वालो को जरुर शेयर करें।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |