Gas Cylinder Price : बड़ा झटका! गैस सिलेण्डर के नए दाम जारी चिन्ता बढी न्यू प्राइस अपडेट

GAS Cylinder New Price : गैस सिलेण्डर की डिमांड हर घर मे सबसे ज्यादा होती है, ऐसे मे इस वक्त ज्यादातर घरो मे बिना गैस के खाना नही बनता है, तो ऐसे बहुत से घर ऐसे भी है, जिन्हे केवल कुछ ही सिलेण्डर मे कई महीनो तक खाना बनाना पड रहा है ज्यादातर आम नागरिक इस बढती कीमतो से परेशान है, तो आज गैस सिलेण्डर के दामो मे बदलाव देखने को मिला है, जिसके बाद अचानक खबरो का सिल सिला जारी हो गया है, सरकार द्वारा सभी राज्यो की के गैस के दाम जारी किए है, जिन्हे आपको एक बार ध्यान से देखना चाहिए।

GAS CYLINDER NEW PRICE UPDATE
GAS CYLINDER NEW PRICE UPDATE

GAS New Price Update

गैस सिलेण्डर के नई कीमतो की बात करे तो इसमे घरेलु सिलेण्डर के अलावा कमर्शियल सिलेण्डर की भी डिमांड सबसे ज्यादा रहती है, ऐसे मे इन सिलेण्डर मे थोडा थोडा न होकर सरकार और गैस एजेंसी द्वारा 200 रुपये सस्ता किया था जिसके बाद जहॉ जहॉ कमर्शियल सिलेण्डर का प्रयोग हो रहा था वहा बहुत ही बडी राहत देखने को मिली पर भारत मे सबसे ज्यादा प्रयोग की जाने वाली गैस मे घरेलु गैस की खपत सबसे ज्यादा है। नीचे हमने कई राज्यो की सिलेण्डर की नई रेट लिस्ट प्रस्तुत की है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए।

LPG GAS Price Hike

गैस सिलेण्डर के दाम चुपके से बढते है, ऐसे मे अभी हाल ही मे घरेलू सिलेण्डर की कीमतो मे 50 रुपये की बढोत्तरी की गई है, जिसके बाद मामला गर्म है, जगह जगह बढती किमतो को लेकर लोगो के बीच काफी ज्यादा रोष देखने को मिलता है, दिल्ली मे गैस सिलेण्डर के 14.2 किलो वाले सिलेण्डर के रेट मे 49 रुपये की बढोत्तरी की गई है।

LPG GAS Cylinder Price List

कुछ बहुचर्चित शहरो मे जारी किए गए सिलेण्डर के नए दामो को नीचे प्रस्तुत किया गया है, जिसे आप देख सकते है, अगर आप इन शहरो से है, तो आपको भाव के बारे मे पता रहतना जरुरी है।

  • दिल्ली में 949.50 रुपये
  • कोलकाता में 976 रुपये
  • मुंबई में 949.50 रुपये
  • चेन्नई में 965.50 रुपये
  • लखनऊ में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत 987.50 रुपए
  • पटना में 1039.50 रुपए है।

LPG GAS Cylinder Price Check

गैस सिलेण्डर के दाम कितना क्या बढे और सरकार द्वारा इसमे क्या बदलाव कर रही है, ऐसे मे यह एक प्रकार से आप प्रतिदिन खुद से चेक कर सकते है। उपलब्ध वेबसाईट की मदद से https://iocl.com/pages/indane-cooking-gas-overview आप राज्य और स्टेट का चुनाव कर आज के दाम जान सकते है।

Follow करें  Click Here