GAS Cylinder New Rate : कई राज्यो मे गैस सिलेण्डर के नए दाम आज से जारी अब इतने रुपये कम मिलेगी गैस
GAS Cylinder : गैस सिलेण्डर के नए रेट आज से पूरे देश मे लागू हो गए है, ऐसे मे बडी संख्या मे इस महीने सरकार द्वारा आम नागरिको को बडी राहत देखने को मिल रही है, जिसके अन्तर्गत कई राज्यो मे इस नए रेट लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है, अगर आपके घर की गैस खत्म होने को है, तो पहले अपने राज्य मे जारी की जाने वाली नई रेट लिस्ट को एक बार ध्यान दे लिजिए फिर गैस सिलेण्डर के लिए तैयारी बनाए फिलहाल सस्ता हो गया एलपीजी गैस सिलेंडर, चेक करें अपने शहर का आज का भाव।
GAS Cylinder
उपलब्ध समय मे नवरात्रि चल रही है, और कुछ ही दिनो मे दिपावली का त्यौहार भी नजदीक है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को सिलेण्डर का काफी ज्यादा जरुरत है, इसलिए सरकार द्वारा कुछ राहत देखने को मिल रही है, जैसा की रिपोर्ट और हाल ही मे पोट्रोलियम कम्पनियो ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेण्डर के दामो मे कुछ रुपये की ही कटौती की है, पर इस कटौती और वैश्विक तेल कम्पनियो की खबरो के अनुसार कुछ ही महीनो मे इसमे गिरावट देखने को मिलेगी नीचे हमने कई राज्यो की रेट लिस्ट जारी की है, जिसे आपको ध्यान देना जरुर है।
14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमत
- कोलकाता – 1079
- दिल्ली – 1053
- मुंबई – 1052.5
- चेन्नई – 1068.5
GAS Cylinder New Rate
गैस सिलेण्डर के नए रेट प्रत्येक महीने की शुरुआत मे ही जारी कर दिए जाते है, जिससे मासिक वैश्विवक बाजार के आधार पर दामो मे अन्तर बना रहे। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 25.50 रुपये सस्ता हो गया है. पिछले महीने की पहली तारीख को ही कमर्शियल गैस सिलेण्डर की कीमतो मे कटौती की गई थी।
Follow करें | Click Here |