LPG GAS New Rate : गैस सिलेण्डर का प्रयोग भारत मे अब सबसे ज्यादा हो रहा है, रसोई गैस की बढ़ी हुई कीमतों से परेशान जनता को सरकार ने सोमवार को बड़ी राहत दी है। ऐसे मे GAS Company ने नए जमाने के गैस सिलेण्डर मार्केट मे ला रही है, सरकार ने कंपोजिट गैस सिलेंडर अब लगभग सभी शहरों में मंजूरी दे रही है. खास बात ये है की सिलेंडर कम खर्च वाले लोगों के लिए बहुत लाभदायक है नीचे हमने कई राज्यो के लिए जारी नए गैस सिलेण्डर के नए रेट लिस्ट प्रस्तुत किए हुए है जिसे आपने अपने राज्य का देखना चाहिए।
GAS Cylinder New Rate
अब कमर्शियल सिलेंडर 36 रुपये सस्ता मिलेगा। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1976.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 2012.50 रुपये थी। लेकर अभी हाल ही मे सरकार द्वारा कम्पोजिट गैस सिलेण्डर जारी करने की तैयारी मे है, ऐसे मे आपको सिर्फ 750 रुपए में LPG गैस सिलेंडर मिल जाएगा. आपको बता दे सिलेंडर कंपोजिट होगा. इस सिलेंडर में 10 kg गैस आती है।
लेकिन कुछ शहरों में कंपोजिट सिलेंडर के 619 तक भी मिल रहे हैं. लेकिन दिल्ली, लखनऊ, मुंबई जैसे शहरों में आपको 750 रुपए में ही कंपोजिट सिलेंडर मिलने वाला है।
GAS Cylinder New Rate Today
- श्रीनगर – 1169
- पटना – 1142.5
- अंडमान – 1129
- रांची – 1110.5
- शिमला – 1097.5
- लखनऊ – 1090.5
- उदयपुर – 1084.5
- इंदौर – 1081
- कोलकाता – 1079
- देहरादून – 1072
- चेन्नई – 1068.5
- आगरा – 1065.5
- चंडीगढ़ – 1062.5
- बेंगलुरू – 1055.5
- दिल्ली – 1053
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |