GAS Cylinder New Rate : गैस सिलेण्डर के नए दाम को ज्यादातर कम ही लोग ध्यान देते है, ऐसे मे बडी संख्य़ा मे घरेलु और कामर्शियल गैस सिलेण्डर की खपत काफी ज्यादा हो रही है, और गैस सिलेण्डर के दाम मे कभी बढोत्तरी तो कभी घटती किमतो के ठीक ढंग से सही जानकारी नही रहती है, ऐसे मे नीचे हमने अभी हाल ही मे जारी किए जाने वाले गैस सिलेण्डर के नए रेट को पूरे भारत मे लागू कर दिया गया है। नीचे जारी किए जाने वाले नए गैस सिलेण्डर के भाव और कई राज्यो की लिंस्ट दर्ज की गई है।
GAS Cylinder New Rate
अभी 14.2 किलो गैस का दाम 1068 रुपये तय किया गया है। 10 किलो गैस वाला सिलेंडर 761 रुपये में खरीदा जा सकता है। कम वजन होने की वजह से इसे बच्चों से लेकर महिलाएं आराम से उठा सकेंगी। करीब 6 दशक की यात्रा के बाद घरेुलू सिलेंडर में गैस कंपनिया बदलाव करने जा रही हैं। कंपोजिट सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि 3350 रुपये है। पुराने सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि 1450 रुपये है। इस कारण ग्राहक 1900 रुपये जमा करके इसे बदल सकते हैं। बता दें कि ये सिलेंडर कई प्रदेशों में पहले से उपलब्ध है।
GAS Cylinder New Rate List
- दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1,053 रुपये,
- कोलकाता में 1079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये
- मुंबई में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1936.50 रुपये
- चेन्नई में 2141 रुपये हो गई है।
- मुंबई में 1053 रुपये है।
- अभी सिलेंडर 6 जुलाई के रेट में मिल रहा है। कंपनियों ने 6 जुलाई को रेट में बढ़ोतरी की थी।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |