GAS Cylinder New Rate : गैस सिलेण्डर के नए दाम जारी देशभर मे आज से जारी हुआ नया रेट

GAS Cylinder New Price : गैस सिलेण्डर के नए दाम सरकार द्वारा जारी कर दिए गए है, ऐसे मे बडी संख्या मे करोडो लोगो को आज जारी हुए नए गैस सिलेण्डर के दामो के बारे मे मे जानकारी नही है, ऐसे मे उनके लिए यह खबर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण शाबित हो सकती है, ज्यादा तर सरकार कुछ ही दिनो मे गैस के नए दाम जारी करती है, ऐसे मे सभी राज्यो के लिए अलग अलग दरो को जारी किया जाता है नीचे हमने सम्पूर्ण जानकारी को बताया गया है इसलिए गैस लेते समय इन रेटो का मिलान करें।

GAS NEW RATE LIVE

GAS Cylinder New Rate

WhatsApp Group Join Now

आज जारी कीमतें देश में तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गई हैं। आइये जानते हैं पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत कितनी कम की है।  14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 1136.50 रुपए पर यथावत रखे गए हैं। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी अभी भी 57 रुपए ही दी जा रही है। 19 किलो के कमर्शियल यानी नीले सिलेंडर पर सितंबर महीने की शुरूआत में एक बार फिर से सीधे ही 91.50 रुपए कम कर दिए गए हैं , कमर्शियल सिलेंडर अब 2105.50 का मिलेगा, पिछले महीने यह 2197 रुपए का मिल रहा था।

GAS Cylinder New Price List

कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 
शहर कीमत रुपये में
दिल्ली 1885.00
मुंबई 1844.00
कोलकाता 1995.50
चेन्नई 2045.00
 घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 
शहर कीमत रुपये में
दिल्ली 1053.00
मुंबई 1052.50
कोलकाता 1079.00
चेन्नई 1068.50
Follow US Click Here
#