GAS Cylinder New Rate Today : गैस सिलेण्डर के नए दाम जारी 750 रुपये मे मिलेगी अब गैस
गैस सिलेण्डर के दामो मे दिन प्रतिदिन बढोत्तरी देखी जा रही है, जिसका प्रमुख कारण इसकी खपत है, भारत मे प्रत्येक दिन गैस की बहुत ज्यादा खपत हो रही है, ऐसे मे पर्याप्त मात्रा मे ठीक ढंग से सभी परिवारो को गैस सिलेण्डर पहुचे ऐसे मे बडा विषय बना है, सरकार द्वारा आम नागरिक को जितना हो सके उतने सस्ते मे गैस सिलेण्डर वितरण करने के लिए सरकार तरह तरह के कदम उठा रही है, ऐसे मे जारी हुए नए गैस सिलेण्डर के रेट को नीचे प्रस्तुत कर रहे है जिसे भारत के प्रत्येक राज्यो के नागरिक को ध्यान देना जरुरी है।
LPG GAS Cylinder New Rate
आप गैस सिलेंडर को बहुत कम कीमत में आराम से खरीदकर अपने घर ला सकते हैं। यह कंपोजिट सिलेंडर है, जिसकी कीमत में 350 रुपये कम है, इसे यूपी के कई शहरों में आसानी से खरीदा जा सकता है। इस सिलेंडर में 10 किग्रा गैस भरी जाती है। कंपोजिट सिलेंडर की खरीदारी के लिए आपको मात्र 750 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। कंपोजिट गैस सिलेंडर पर सामान्य गैस सिलेंडर के मुताबिक ही सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी।
GAS Cylinder New Price List
ये है घरेलू 14 किलोग्राम LPG सिलेंडर के दाम
- पटना – 1142.5
- कन्या कुमारी – 1137
- अंडमान – 1129
- रांची – 1110.5
- शिमला – 1097.5
- लखनऊ – 1090.5
- उदयपुर – 1084.5
- इंदौर – 1081
- कोलकाता – 1079
- देहरादून – 1072
- चेन्नई – 1068.5
- आगरा – 1065.5
- चंडीगढ़ – 1062.5
- अहमदाबाद – 1060
- भोपाल – 1058.5
- जयपुर – 1056.5
- बेंगलुरू – 1055.5
- दिल्ली – 1053
- मुंबई – 1052.5
Follow US | Click Here |