GAS New Rate Today : देशभर मे आज से 750 रुपये मे मिलेगा गैस सिलेण्डर बहुत बडी खुशखबरी जाने कैसे

LPG GAS Cylinder New Price : गैस सिलेण्डर के नए दाम जारी हुए है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो के लिए गैस एजेंसियो ने 750 रुपये मे गैस सिलेण्डर जारी किया है, ऐसे मे किस प्रकार से आप इस गैस सिलेण्डर को पा सकते है, तथा अन्य राज्यो मे जारी हुए नए LPG के रेट की लिस्ट हमने नीचे प्रस्तुत कर दी है, अगर आपको भी यह जानना है, की किस प्रकार से आप केवल 750 रुपये मे गैस सिलेण्डर पा सकते है, तो नीचे दी गई समुचित जानकारी और बिन्दुओ को ध्यान दें।

gas new rate now

LPG GAS Cylinder Price Today

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में 14.2 किलो सिलेंडर का भाव 1053 रुपये है, ऐसे में आपको सरकारी कंपनी इंडेन की तरफ से 750 रुपये में सिलेंडर दिया जा रहा है, सरकारी तेल कंपनी द्वारा एक अनूठी सुविधा शुरू की गई है जहां आप छूट पर गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं. इस इंडेन सर्विस का इस्तेमाल कर आप करीब 300 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर खरीद सकते हैं। इंडेन कंपनी ने ग्राहकों के लिए कंपोजिट सिलेंडर की शुरुआत की है, इस सिलेंडर की खासियत यह है कि इसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं।

LPG GAS Cylinder Price List

कम्पोजिट 10 किलो गैस सिलेण्डर की किमते नीच दिए गए राज्यो मे उपलब्ध।
  • दिल्ली – 750
  • मुंबई – 750
  • कोलकाता – 765
  • चेन्नई – 761
  • लखनऊ – 777
14.2 किलो के सिलेंडर का रेट क्या है?
  • दिल्ली – 1053
  • मुंबई – 1052.5
  • चेन्नई – 1068.5
  • कोलकाता – 1079
  • लखनऊ – 1090.5
Follow US Click Here
#