GAS Cylinder New Rate : गैस सिलेण्डर के दाम दिन प्रतिदिन धीरे धीरे बढोत्तरी देखने को मिलती रहती है, जिसमे कमर्शियल, घरेलू दोनो प्रकार की गैस के रेट मे बदलाव देखने को मिलता रहता है, आम नागरिक इन बढती किमतो से परेशान है, उतना ही व्यापारी क्योकी बिना गैस सिलेण्डर के प्रयोग के अब बहुत से कार्य होते है, इसलिए सरकार कीमतो पर काफी ध्यान देकर रेट मे बदलाव करती है, नीचे हमने 750 रुपये गैस सिलेण्डर के नए रेट का जिक्र किया है, जाने इसके बारे मे विस्तृत जानकारी।
GAS Cylinder New Rate
1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर के रेट सस्ते हुए थे। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 किलोग्राम की कीमत 36 रूपये घटाकर 1976.50 रूपये कर दी है। आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर मात्र 750 रुपए में मिल जायेगा। ये कीमत घरेलू एलपीजी कंपोजिट सिलेंडर की है। इस सिलेंडर में केवल 10 किलोग्राम ही गैस आती है साथ ही गैस इसमें दिखती भी नही है। जानकारी के लिए आपको बता देंकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक महीना पहले परिवर्तन किया गया था। 1 अगस्त को केवल कमर्शियल सिलेंडर सस्ते हुए थे।
GAS Cylinder Price List
इन शहरों में मुंबई – 750 रुपये, दिल्ली- 750 रुपये, लखनऊ- 777 रुपये, चेन्नई- 761 रुपये, कोलकाता- 765 रुपये, इंदौर- 770 रुपये, पुणे- 752 रुपये, गोरखपुर- 794 रुपये, आगरा- 761 रुपये, रांची- 798 रुपये, जयपुर- 753 रुपये, भोपाल- 755 रुपये, पटना- 817 रुपये, अहमदाबाद- 755 रुपये,
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |