Gold Silver Price Update : सोना चॉदी का नया रेट जानले आज कितने रुपये मे आ गया सोना चॉदी का भाव

Gold Silver Price Big Update : सोने चांदी के भाव पर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है कि सोना पहली बार 70000 के भी पार पहुंच चुका है पिछले 42 दिन में यानी कि लगभग डेढ़ महीने के अंदर भी सोने के रेट में 6000 तक की बढ़ोतरी हुई और इंटरेस्टिंग बात पता है क्या लगातार सोना इतना महंगा होने के बावजूद भी निवेशकों की पहली पसंद सोना ही बना हुआ है, सोना अभी आने वाले दो-चार महीनों बाद यानी लोकसभा इलेक्शन के नतीजों के बाद सोने चांदी के प्राइस किस रेट तक जा सकते हैं आइए देखते हैं।

gold-price-update
gold-price-update

Gold Price Update

गोल्ड एंड सिल्वर प्राइस टुडे आज के लेटेस्ट रेट की बात करें तो अभी ऑल टाइम हाई पर चल रहे हैं सोना और चांदी दोनों सोना पहली बार 69000 के पार पहुंचा 70000 को टच कर चुका है जबकि चांदी ने भी ₹77664 का ऑल्ड टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक कारोबार के दौरान आज 10 ग्राम सोना 295 और महंगा हुआ और अभी सोने का रेट 69256 का हो गया है। इस साल अब तक सिर्फ तीन महीने मे ही सोने के दाम 5954 बढ़ चुके हैं इस साल नए साल के दिन 1 जनवरी को सोना 63302 पर था और अभी लगभग 70000 पर है मतलब ₹ 77000 तक की बढ़ोतरी हुई चांदी में भी आज ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड टच।

सोना चादी का आज का भाव

दिल्ली सराफा बाजार की बात करें तो चांदी का रेट मैंने आपको कल बताया था 79000 के लगभग भी चल गया कुछ मतलब अलग-अलग राज्यों के हिसाब से सोने चांदी के रेट अलग-अलग होते हैं मैंने आपको कल ही दिल्ली सराफा बाजार के रेट बताए थे जिसमें चांदी की कीमत ₹430 की तेजी के साथ 79000 प्रति किग्रा तक पहुंच गई जबकि उत्तर प्रदेश के सराफा बाजार की बात करें तो यहां 3 दिन पहले सोना 70000 के पार पहुंच चुका है 7500 प्रति तोला 31 मार्च को ही सोना पहुंच गया था।

इस साल 2024 में दुनिया भर में मंदी की आशंका है इस वजह से भी गोल्ड के प्राइस हाई हो रहे हैं दूसरा अभी शादियों का सीजन चल रहा तो सोने चांदी की डिमांड भी काफी ज्यादा है ज्वेलरी वगैरह को लेकर तीसरा दुनिया भर के केंद्रीय बैंक भी सोना खरीद रहे हैं जैसे हमारे भारत का आरबीआई हो गया अमेरिका यूएसए का फेडरल रिजर्व बैंक हो गया ये भी सोना खरीद करके रिजर्व रख रहे हैं ताकि अगर दुनिया में मंदी छाए तो उस देश की इकॉनमी ज्यादा डाउन ना हो।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.