Google Internship Job : गुगल मे नौकरी का मौका 80 हजार मिलेगी सैलरी फार्म भरदो नौकरी पक्की

Google Internship : गुगल मे नौकरी करने का हर किसी का सपना होता है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को यहॉ पर नौकरी करने का बडा सपना होता है, क्योकी Google जैसी कम्पनी मे नौकरी का मतलब भविष्य सेट और कभी काम व नौकरी करने जैसा नही फील होगा, गुगल इंटर्नशिप मे नौकरी करने के लिए अभी हाल ही मे अपने इन्टर्नशिप 2024 की घोषणा करते हुए कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां को साझा किया है। कैसे आप इसके लिए आवेदन करेगे, क्या योग्यता होनी चाहिए, कितना सैलरी मिलेगी तथा सभी कुछ पूरी जानकारी को विस्तार से बताया गया है।

google internship job
google internship job

Google Internship Job

हाल ही में गूगल ने विंटर इन्टर्नशिप की घोषणा कर दी है। इससे काफी लोगों को गूगल से जुड़ने का मौका मिल सकता है।  Google इंटर्नशिप जनवरी 2024 से शुरू होगी और इसकी अवधि 22 से 24 सप्ताह की होगी। इस अवधि के दौरान, इंटर्न्स को गूगल कंपनी में काम करने का अवसर मिलेगा। भारत के हैदराबाद, गुरुग्राम, मुंबई और बेंगलुरु में भी इसके ऑफिस हैं. गूगल के शानदार ऑफिस और वर्क कल्चर को देखते हुए लोग यहां नौकरी का सपना देखते हैं। गूगल ने इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का ऑफर दिया है. इसके लिए चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 80 हजार रुपये से ज्यादा का स्टाइपेंड मिलेगा।

कौन कर सकता है अप्लाई?

गूगल ने इस इंटर्नशिप के लिए योग्यता का निर्धारित किया है.

  • यह इंटर्नशिप सॉफ्टवेयर इंटर्न पोस्ट के लिए है.
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित टेक्निकल ब्रांच के असोसिएट, बैचलर्स या मास्टर्स प्रोग्राम के स्टूडेंट्स इस इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की अच्छी जानकारी.
  • C, CC++, JAVA, Java Script, Python जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग का अनुभव।

इंटर्नशिप की अवधि क्या है?

  • इस इंटर्नशिप की शुरुआत जनवरी 2024 से होगी. इसके लिए आवेदन अभी से शुरू हो चुके हैं. इसके
  • लिए गूगल विंटर इंटर्नशिप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • सैलरी: गूगल की इस इंटर्नशिप में चयन होने पर प्रति महीने 83,947 रुपये मिलेंगे (Indeed पर दी गई जानकारी के अनुसार)
  • इंटर्नशिप की लोकेशन: बेंगलुरु और हैदराबाद
  • कब तक अप्लाई करें: 1 मार्च, 2024 तक
  • इंटर्नशिप की अवधि: 22-24 हफ्ते यानी 5 महीने से ज्यादा

इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कैसे करें?

  1. गूगल इंटर्नशिप के लिए careers.google.com पर आवेदन करना होगा.
  2. होमपेज पर Internship Application सर्च कर उस पर क्लिक करें.
  3. उसके Resume सेक्शन पर अपना सीवी अटैच कर दें.
  4. इसमें कोडिंग लैंग्वेज की जानकारी व ट्रेनिंग अनुभव के बारे में जरूर लिखें.
  5. Higher Education सेक्शन में जरूरी कॉलम भरकर ‘Now Attending’ सेलेक्ट करें.
  6. यह ऑप्शन ‘Degree Status’ के अंडर होता है.
  7. करेंट ऑफिशियल या अनऑफिशियल इंग्लिश ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें.
  8. आप जिस लोकेशन पर इंटर्नशिप करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें.
Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.